पंजाब की जनता से CM मान का बड़ा वादा..किसी गरीब का चूल्हा नही बुझेगा

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब की जनता से सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा वादा किया है। सीएम मान ने कहा कि किसी गरीब का चूल्हा नहीं बुझेगा। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी जगदीप सिंह काका बराड़ (Jagdeep Singh Kaka Brar) के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान अबोहर (Abohar) में उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग मुझे 13 शक्तियां यानी 13 सीटें जिताकर भेजें, इसके बाद मैं संसद में गूंजते हुए पंजाब राज्य का एक भी रुपया केंद्र को नहीं रोकने दूंगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः एक वक़्त की रोटी कम खाएँगे लेकिन तानाशाही नहीं चलने देंगे: CM केज़रीवाल

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब भर में किसानों (Farmers) को पूरा नहरी पानी दिया जा रहा है और इन चुनावों में आप मेरे सभी प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिता दें उसके 4-5 महीने बाद ही देखना कि किसी भी क्षेत्र में नहरी पानी की कमी नहीं आएगी।

ये भी पढ़ेः Punjab: जब तक मैं ज़िंदा हूँ, आरक्षण ख़त्म नहीं होने दूँगा: CM केजरीवाल

किसी गरीब परिवार का चूल्हा नहीं बुझने देंगे: सीएम मान

सीएम मान (CM Maan) ने सुखबीर बादल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुखबीर बादल ने फिरोजपुर की बीते 5 सालों में कभी सुध नहीं ली। उसने कभी पंजाब के मुद्दे संसद में नहीं उठाएं, इसलिए अब फिरोजपुर हल्के की जनता ने आप के प्रत्याशी काका बराड़ को जिताने का पूरा मन बना लिया है।

अबोहर के सीडफार्म (Seedfarm) के मसले पर पंजाब के सीएम मान ने कहा कि किसी गरीब परिवार का चूल्हा नहीं बुझने देंगे। और सीडफॉर्म के मसले को चुनावों के बाद हल करने करने की पूरी कोशिश की जाएगी।