CM Mann ने BJP-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- नहीं है इनके पास कोई एजेंडा
CM Mann: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के स्टार प्रचारक और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आप के लिए प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर सीएम मान ने दिल्ली के नरेला, तिमारपुर और बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशियों के समर्थन में मेगा रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर बिजली, पानी और शिक्षा की बात करने वाले नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का चुनाव करेगी। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस वालों से मिलने के बाद लोग अपनी उंगलियां देखते हैं कि कहीं वो गायब तो नहीं हो गई है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में चारों तरफ लोग कह रहे हैं कि 5 फरवरी को झाडू के सफाई करेंगे और फिर केजरीवाल को ही लाएंगे। आप (AAP) से किसी भी पार्टी का मुकाबला नहीं है। बीजेपी (BJP) के पास कोई एजेंडा नहीं है और कांग्रेस लगातार दो बार से जीरो पर है।
ये भी पढ़ेंः CM Mann ने दिल्ली में बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-हार के डर से CM का चेहरा नहीं बता रही है BJP
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली ने ठान लिया है कि इस बार फिर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लाना है। जो लोग आपके बीच रहते हों और आपके दुखों-सुखों को जानते हों, आप ऐसे लोगों को चुनें। आप ने दिल्ली के लोगों को आगे ले जाने वाली पार्टी है। हम लड़ाई की नहीं पढ़ाई की बात करती हैं। हम अस्पतालों, बिजली, पानी, इंफ्रास्ट्रक्चर और माताओं बहनों के सुख और सहूलियत के लिए काम करते हैं। इसलिए दिल्ली के लोग भी हमें प्यार करते हैं। बाकी लोगों के पास कोई एजेंडा नहीं है। ये केवल गाली गलौज करते हैं। इनके पास कोई एजेंडा नहीं है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
फिर बनने जा रही है केजरीवाल की सरकार
सीएम मान ने आगे कहा कि मैं पंजाब में आपसे कहने आया हूं कि 5 फरवरी को आप झाडू के निशान वाली बटन जरूर दबाइए और अपने अच्छे भविष्य के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाइए। जब आप झाडू का बटन दबा दोगे तो उसके बाद से आपकी जिम्मेदारी समाप्त हो जाएगी और हमारी जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी। मैं दिल्ली में चारों तरफ घूम चुका हूं, चारों तरफ लोग यही कह रहे हैं कि 5 फरवरी को झाडू के सफाई करेंगे और इस बार भी केजरीवाल को लाएंगे। क्योंकि वो बंदा हमारा है और हमारे जैसा हैय़ लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं। सभी ओर से लोग खूब प्यार दे रहे हैं। प्यार से मिल रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब दौरे पर फिनलैंड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली में होगा इस बार चमत्कार
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस दौरान कहा इस बार दिल्ली में चमत्कार होने जा रहा है। अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारे वोट मार्जिन भी बढ़ेंगे। कही से कोई टक्कर में नहीं लग रहा है, क्योंकि बीजेपी के पास कोई एजेंडी नहीं है और कांग्रेस लगातार दो बार से जीरो पर है।
पंजाबियों और सिखों पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के बयान को लेकर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां पंजाब, यूपी, हरियाणा, कर्नाटक समेत पूरे देश से लाखों गाड़ियां आती हैं। क्या पंजाबवालों की गाड़ियों में गुंडे रहते हैं? उनको अपनी जबान पर काबू रखना चाहिए।

