Punjab News: देशभर में इस साल लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) होने हैं, जिसको लेकर लगभग सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) द्वारा शुरू की जाने वाली पंजाब बचाओ यात्रा पर भी सियासत गरमा गई है। इस मामले में पंजाब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अकाली दल पर हमला बोला है।
ये भी पढ़ेंः CM मान का कांग्रेस पर तंज़..कहा एक थी कांग्रेस: इससे छोटी कहानी दुनिया में कोई नहीं
सीएम मान ने कहा कि 15 साल तक हरेक पक्ष से पंजाब को लूटकर अकाली दल ने बड़ा सच बोला है.. चुनावों से पहले पूरे पंजाब में अकाली दल यात्रा निकालने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यात्रा का नाम बदलकर अकाली दल से पंजाब बचा लो यात्रा रखना चाहिए। इसकी माफी अकाली दल कभी बाद में मांग लेगा।
अब जानिए अकाली दल यात्रा
आपको बता दें कि अकाली दल 1 फरवरी से पंजाब बचाओ यात्रा शुरू करने जा रहा है। इस यात्रा की अगुवाई पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल करेंगे। यह यात्रा रोजाना दो विधानसभा हलकों में जाएगी। सारे 117 हलकों को यात्रा में लेकर जाने का लक्ष्य अकाली दल ने रखा है।