निकारागुआ मानव तस्करी मामले पर CM मान सख्त..किया SIT का गठन

पंजाब
Spread the love

Punjab News: निकारागुआ मानवीय तस्करी मामले को देखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) मानव तस्कर की जांच को लेकर 4 सदस्यीय विशेष जांच टीम यानी SIT की गठन कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन (BOI) के डायरेक्टर तथा ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव ने निकारागुआ मानवीय तस्करी केस (Nicaragua Human Trafficking Case) को लेकर 4 सदस्यीय SIT का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ेंः पंजाब में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मान सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति

Pic Social Media

इस विशेष टीम का नेतृत्व एस.पी. इन्वैस्टीगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार को दिया गया है, जबिक इसके तीन मैंबरों में ए.सी.पी. सिविल लाइन लुधियाना जसरूप कौर बाठ, डी.एस.पी. इन्वैस्टीगेशन फिरोजपुर बलकार सिंह संधु तथा डी.एस.पी. मुख्यालय पटियाला दलबीर सिंह सिद्धू को शामिल किया गया है।

एस.आई.टी. को अपनी अंतिम रिपोर्ट संबंधित अदालत में जल्दी से जल्दी पेश करना होगा। इस केस में सहायता के लिए एसआईटी द्वारा किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी का भी सहयोग लेने की अनुमित है।
बता दें कि निकारागुआ मानवीय तस्करी मामलों में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के मुताबिक कहा गया था कि पंजाब व गुजरात से संबंधित लगभग 303 यात्रियों को फ्रांस के अधिकारियों ने अपनी हिरासत में ले लिया है। एल.के. यादव ने कहा कि निकारागुआ मानवीय तस्करी मामला काफी गंभीर है इसीलिए इसकी जांच अनिवार्य हो गई थी। जांच टीम के सदस्यों को इस केस में तत्काल अपनी जांच शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।