Punjab News: सीएम मान के घर ‘आप’ सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पहुंचे। लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए ‘आप’ नेता संजय सिंह मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ पहुंचे। पहले वह सीधे सीएम आवास पहुंचे, जहां पर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खुद घर के बाहर आकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके सीएम की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर व बहन भी मौजूद रही। वहीं, संजय सिंह व उनकी पत्नी ने सीएम की नवजन्मी बेटी नियामत मान कौर (Niamat Maan Kaur) को आशीर्वाद दे दिया। इसके बाद उन्होंने चुनाव (Election) को लेकर पार्टी के विधायकों, नेताओं व उम्मीदवारों से अहम मीटिंग कर रहे है।
ये भी पढ़ेः जालंधर सीट पर CM मान का दावा..कह हर हाल में जीतेंगे..सुशील रिंकू को मिलेगा जवाब
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लोकसभा चुनाव में आप (2022) के विधानसभा चुनाव में मिली जीत को दोहराने की कोशिश में जुटी हुई है। इस चुनाव में जीत तय करने के लिए स्ट्रेटजी भी उसी तरह से बनाई गई। मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने इस बारे में विस्तार से बताया। लेकिन सीएम भगवंत मान 2 अप्रैल से उम्मीदवारों, विधायकों व मंत्रियों से लोकसभा हलका वाइज बैठक कर फीडबैक ले रहे हैं। इसके अलावा वालंटियरों से भी पहली बार बैठक की हैं। जबकि डॉ. संदीप पाठक ने जिला स्तर पर बैठक कर रहे हैं।
इस मीटिंग में यह भी तय किया गया कि आखिर आप को अब चुनाव कैसे लड़ना है। किन मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों को घेरना है। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को कैसे पार्टी की ताकत बनाना है। वहीं, पार्टी की उपलब्धियों को कैसे लोगों के बीच लेकर जाना है।
पार्टी नेताओं को आ रही दिक्कतों को भी दूर करने की कोशिश की गई। सभी ने हाथ उठाकर 13-0 से जीत का प्रण लिया। लेकिन सीएम भगवंत मान पहले ही साफ कर चुके हैं कि जनता के बीच सरकार के कामों को लेकर जाना है। होटलों और पैलेसों की जगह मोहल्लों औ गलियों में जाकर लोगों से मुलाकात करनी है।
ये भी पढ़ेः स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे CM भगवंत मान..दिल्ली, पंजाब से गुजरात तक करेंगे जनसभा
अब तक इन सीटों पर हुए उम्मीदवारों की घोषणा
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अभी तक कुल 10 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। लकिन सांसद सुशील कुमार रिंकू के पार्टी छोड़ने के बाद जालंधर से अब नए सिरे से उम्मीदवार के लिए मंथन चल रहा है। पार्टी ने 5 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है।
इनमें संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह, खडूर साहिब लालजीत सिंह भुल्लर, अमृतसर कुलदीप सिंह धालीवाल, बठिंडा गुरमीत सिंह खुडियां शामिल है। जबकि फरीदकोट (रिजर्व) से कलाकार व CM के दोस्त कर्मजीत अनमोल, गुरप्रीत सिंह जीपी फतेहगढ़ साहिब (रिजर्व), राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर(रिजर्व)व मालविंदर सिंह कंग श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।