Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। पंजाब में धान की रोपाई (Paddy Planting) के लिए सरकार ने डेट तय कर दी है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 संपन्न होने के एक सप्ताह बाद किसान (Farmer) धान की रोपाई में जुट जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः मैं पंजाब का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसे लोग भाई जी कहकर बुलाते हैं: CM मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि 11 जून से धान की रोपाई का शेड्यूल (Schedule) तय किया गया है। यह पिछले साल से 5 दिन पहले है। इसके लिए प्रदेश को 2 जोन में बांटा गया है। हालांकि धान की सीधी रोपाई 15 से 31 मई तक होगी। 8 घंटे तक किसानों (Farmers) को बिजली सप्लाई दी जाएगी।
धान की रोपाई 11 जून से होगी शुरू
पंजाब में खेतीबाड़ी व किसान कल्याण विभाग (Farmers Welfare Department) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मालवा क्षेत्र में जिला मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मानसा, बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर के अलावा राष्ट्रीय सरहद की कंटीली तार से पार धान की रोपाई 11 जून से शुरू होगी। जबकि गत वर्ष मालवा में धान की रोपाई 16 जून से शुरू हुई थी।
राज्य के शेष जिलों में धान की रोपाई (Paddy Planting) के लिए 15 जून से तय की गई है। जबकि गत वर्ष 9 जिलों में धान की रोपाई आखिरी चरण में 21 जून से शुरू हुई थी। प्रोग्रेसिव किसान जगदीप सिंह फतेहगढ़ ने बताया कि अगर सरकार किसानों को तय समय पर बिजली मुहैया करवा दे तो फिर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आती है।
ये भी पढ़ेः विकास की राह पर पंजाब..70 हजार करोड़ का निवेश..लाखों लोगों को मिला काम: CM मान
बिजली सप्लाई 8 घंटे की रहेगी
धान की रोपाई (Paddy Planting) के समय बिजली का संकट पैदा न हो, इस चीज से निपटने के लिए बिजली विभाग (Electricity Department) ने तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार की तरफ से पहले ही हिदायत की गई है कि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस प्रक्रिया को कैसे पूरा करना है। इस संबंधी विभाग की तरफ से सारी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। लेकिन गोइंदवाल थर्मल प्लांट (Goindwal Thermal Plant) भी जून से शुरू करने की योजना पर काम शुरू किया था। इसके लिए माहिरों की कमेटी तक गठित की गई थी।