हरियाणा के नूंह बस हादसे पर CM मान ने जताया दुख..कहा हर मुमकिन मदद करेंगे

पंजाब
Spread the love

Haryana Bus Accident: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने हरियाणा के नूंह में तीर्थयात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM भगवंत मान की जनता से अपील..AAP को 13-0 से जिताना है

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने X पर लिखा कि हरियाणा के नूंह में तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से भरी बस में आग लगने से एक बड़े हादसे की खबर मिली है, जिसमें पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना से धार्मिक स्थानों की यात्रा पर गए पंजाबियों की दर्दनाक मौत की खबर है और कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। सरकार परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ेः Punjab में रिकॉर्डतोड़ गर्मी..सबसे गर्म ज़िला कौन?

बता दें कि शुक्रवार रात हरियाणा के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli-Manesar-Palwal Expressway) पर बस में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जन भर से अधिक घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक बस करीब 60 तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी। सभी यात्री पंजाब और चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन गए थे।