CM Mann

CM Mann ने दिल्ली के कस्तूरबा नगर में किया रोड शो, बोले-दिल्लीवालों से किए सभी वादे पूरा करेंगे केजरीवाल

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

CM Mann ने BJP और कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, बोले- विपक्षियों के पास नहीं है कोई एजेंडा

CM Mann: दिल्ली में सियासी माहौल के बीच राजनीति खूब गरमाई हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी दल अपना सारा जोर लगा रहे हैं। इस कड़ी में सियासी रण में पंजाब के मुख्यमंत्री और आप के स्टार प्रचारक भगवंत मान (Cm Bhagwant mann) भी शामिल हो चुके हैं। सीएम भगवंत सिंह मान ने दिल्ली के कस्तूरबा नगर ( Kasturba Nagar) , महरौली और छतरपुर विधानसभा में आप के उम्मीदवार के लिए में रोड शो किया। तो वहीं जनता ने भी आप सरकार का पूरा सहयोग दिया।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता, पंजाब को IGST रिवर्सल से मिला 2500 करोड़ का फंड


इस दौरान सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि आप की नियत साफ है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्लीवालों से किए सारे वादे पूरे करेंगे। सीएम ने आगे कहा कि हम लड़ाई की नहीं, पढ़ाई, बिजली, इलाज, पानी, फ्री बस सेवा, महिलाओं को 2100 रुपये देकर सम्मान देने की बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी (BJP) के पास कोई एजेंडा नहीं है और कांग्रेस का कहीं कोई झंडा नहीं है। बीजेपी पहले सबके खाते में 15-15 लाख रुपये दे, फिर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने की बात करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार (Aap Govt) ने कई विपरीत परिस्थितियों में भी काम करके दिखाया। यह नियत की बात होती है, अगर नियत सही है तो कोई काम रोक नहीं सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने इस दौरान कहा कि जनता साथ हो तो कोई काम बिल्कुल नहीं रोक सकता। लोग इसलिए वोट डालते हैं कि सरकारें उनके काम करें और उनके दुख-सुख में उनको सहयोग दें। हम लोग गांव और गलियों से निकलकर आए हुए हैं। इसलिए हमें जानकारी है कि लोगों की दुख तकलीफें क्या हैं? इसलिए उस बंदे को वोट दो जो आपकी दुख-तकलीफ को जानता हो। नहीं जो सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होते हैं उनको आम लोगों की दुख तकलीफ के बारे में कुछ पता नहीं होता है।

ये भी पढे़ंः Punjab: शिक्षकों के दूसरे बैच को मान सरकार प्रशिक्षण के लिए भेजेगी फिनलैंड, तैयारी हुई पूरी

भगवंत मान कहा कि दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि अपने भाई केजरीवाल को ही लाना है फिर चाहे ये जो मर्जी बोलते रहे। भारत के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन कहीं फ्री बिजली, अच्छे स्कूल या अस्पताल नहीं हैं। गुजरात में तो इनकी 30 साल से सरकार है। वहां भी ये सुविधाएं नहीं हैं। इनकी नियत साफ नहीं है। बीजेपी वाले काम को रोकते हैं। ये कहते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांटता है। ये महिलाओं को बसों में फ्री सफर की सहूलियत देता है, बिजली फ्री देता है, बच्चों को मुफ्त में अच्छा पढ़ाता है। ये सब तो फ्री की रेवड़ियां है जो देश के लिए सही नहीं है।

वहीं जब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सम्मान राशि दूंगा और लाखों की संख्या में महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया तब इनको पता चला कि ये तो काम खराब हो गया। तब बीजेपी ने रेवड़ी की जगह महिलाओं को 2500 रुपये वाला पापड़ बांटने का ऐलान कर दिया। लोग रेवड़ी पर यकीन कर रहे हैं पापड़ पर यकीन नहीं कर रहे। हम इनकी तरह नहीं है कि हर बात पर जुमले सुना दो।