CM Maan

Punjab के खन्ना में हिंदू संगठनों के नेताओं से मिले CM Maan..हर मुमकिन मदद का दिया भरोसा

पंजाब राजनीति
Spread the love

हिंदू संगठनों के नेताओं से सीएम ने की मुलाकात, CM Maan ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Punjab News: पंजाब के खन्ना में शिवपुरी मंदिर (Shivpuri Temple) में हुई चोरी और बेअदबी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) से मुलाकात की। इस दौरान हिंदू नेताओं ने मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पकड़ने पर सीएम भगवंत सिंह मान (CM Maan) का धन्यवाद किया। इसके साथ ही हिंदू नेताओं ने खन्ना के शिवपुरी मंदिर की तरह ही पंजाब (Punjab) में हो रही घटनाओं को रोकने व आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार द्वारा 9268 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 47.26 करोड़ रुपये जारी: Dr. Baljit Kaur

Pic Social media

हिंदू नेताओं ने कहा कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद किया है। उनका कहना था कि खन्ना (Khanna) के मंदिर में हुई चोरी और तोड़फोड़ की घटना से विरोध तेज हो गया, इसके बाद पंजाब पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। खन्ना के मंदिर में चोरी की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। यह देखकर बहुत तसल्ली हुई है। हिंदू नेताओं ने आगे कहा कि सीएम से भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई है। यह मुलाकात बहुत ही सहज माहौल में हुई है। सीएम सिर्फ मंचों पर ही नहीं बोलते हैं, आज उनसे मुलाकात के बाद उनके प्रति विश्वास और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab Police Constable Result: जानिए पंजाब पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम कब आएगा?

सीएम मान ने दिया हर मुमकिन मदद का दिया भरोसा

पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्याओं को रोकने के लिए भी सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के सामने मांग रखी गई। इसपर सीएम मान ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार का मुख्य मकसद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखना है। पंजाब पुलिस का पूरा ध्यान जनता की सुरक्षा पर केंद्रित है। साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विदेश से खालिस्तान के नाम पर दोबारा पनप रहे आतंकवाद को लेकर भी विश्वास दिलाया कि हिंदू-सिख आपसी भाईचारे को टूटने नहीं दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

5 दिन के अंदर हुई सभी की गिरफ्तारी

आपको बता दें कि 15 अगस्त को खन्ना के शिवपुरी मंदिर में हुई चोरी और बेअदबी की घटना को खन्ना पुलिस ने 5 दिन के अंदर सुलझाकर इस वारदात को अंजाम देने वालों को काबू कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने इसको लेकर कहा कि खन्ना पुलिस ने एक सप्ताह से भी कम समय के दौरान शिव मंदिर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में गिरफ्तार गिरोह के सदस्य तमिलनाडु और तेलंगाना में मंदिरों को लूटने की तैयारी कर रहे थे। यह ऑपरेशन चंडीगढ़ पुलिस, बटाला पुलिस, उधम सिंह नगर पुलिस, उत्तराखंड और लखनऊ पुलिस के सहयोग से किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रेशम सिंह उर्फ ​​रिंकू निवासी सिंधी झाला जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, रवि कुमार निवासी महिंदपुर रोपड़, हनी निवासी महिंदपुर रोपड़ और राजीव कुमार उर्फ ​​सोनी निवासी कुमारपुरम लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।