CM Maan

नशे के खिलाफ CM Maan की बड़ी जंग..Whatsapp नंबर भी जारी

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Maan ने राज्य को नशामुक्त बनाने को लेकर बड़े अभियान का आगाज किया है।

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने राज्य को नशामुक्त बनाने को लेकर बड़े अभियान का आगाज किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी जंग नशे के खिलाफ (War Against Drugs) चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी जंग का ही नतीजा है कि पिछले कुछ महीनों में कई तस्कर पकड़े गए हैं और उनकी 400 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पहले हमारे पास दवाओं को लेकर एक विशेष टास्क फोर्स थी, जिसे अब हमने अपग्रेड किया है। उन्होंने लोगों की सेवा के लिए एक Whatsapp नंबर भी जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh: PGI में इलाज करवाने आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि तस्करों को पकड़ने का अभियान और तेज कर दिया गया है। इस टास्क फोर्स दफ्तर का मकसद पंजाब में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि विशेष टास्क फोर्स नाम एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स रखा गया है। पहले इनकी संख्या 400 थी और अब इसे बढ़ाकर 800 कर दिया गया है। इस थाने को अपग्रेड करने में 90 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

लोगों की सेवा के लिए Whatsapp नंबर किया जारी

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि उन्होंने लोगों की सेवा के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9779100200 भी जारी किया है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ तस्कर के बारे में जानकारी दे सकता है और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम नशा करने वालों को मरीज मानते हैं, लेकिन नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने आधुनिक उपकरणों के लिए 12 करोड़ रुपये दिए हैं। नशे पर काबू पाने के लिए पंजाब पुलिस में 10 हजार नई भर्तियां भी प्रस्तावित हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: नशे पर Maan सरकार का प्रहार..CM ने ANTF की इमारत का किया शुभारंभ

पंजाब सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने इस दौरान ये भी कहा कि अपराध के मामले अब 24 घंटे हल किए जा रहे हैं। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, इसलिए हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि मोहाली में हर चौराहे पर कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसका कंट्रोल रूम भी इसी बिल्डिंग में होगा। उन्होंने हमारी सरकार राज्य को नशामुक्त बनाने के साथ साथ आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है।