CM Maan

CM Maan का बड़ा ऐलान..पंजाबी मातृभाषा को सशक्त बनाना राज्य सरकार का पहला कर्तव्य

पंजाब
Spread the love

पंजाब के CM Maan ने बड़ा ऐलान किया है।

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब में पंजाबी भाषा को और सशक्त बनाने के लिए सीएम भगवंत मान ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों के खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हर पंजाबी की मातृभाषा को सशक्त बनाना राज्य सरकार का प्राथमिक और प्रमुख कर्तव्य है।
ये भी पढ़ेः शिक्षक दिवस पर मंत्री Harjot Bains ने बढ़ाया टीचर्स का मनोबल..बोले शिक्षा व्यक्ति को निडर बनाती है

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी भाषा को प्रोत्साहित करना आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर पंजाबी की मातृभाषा को सशक्त बनाना राज्य सरकार का प्राथमिक और प्रमुख कर्तव्य है। सीएम भगवंत सिंह मान ने छात्रों को पंजाबी भाषा को सही ढंग से बोलने और लिखने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपनी गौरवशाली विरासत से जुड़े रह सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की प्रतिबद्धता के तहत, राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि आने वाले दिनों में कैंपस मैनेजर, सफाई कर्मचारी, चौकीदार समेत कई अन्य पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए शिक्षक मिशनरी भावना के साथ विद्यार्थियों की सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 77 शिक्षकों को सम्मानित भी किया।

पहली बार बड़े पैमाने पर PTM: सीएम मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार राज्य भर के सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर माता-पिता-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें 20 लाख माता-पिता ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अनूठी पहल से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। सीएम भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि यह पहल भविष्य में छात्रों को सही दिशा में ले जाकर उनके भविष्य को संवारने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ेः छात्रसंघ चुनाव: Punjab University चुनाव के नतीजे घोषित.. जानिए किसके सिर सजा ताज?

स्कूल ऑफ एमिनेंस की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस राज्य की जनता की तकदीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसका परिणाम सबके सामने हैं, क्योंकि सरकारी स्कूलों के 158 छात्रों ने पहली बार जेईई परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है, आने वाले समय में ऐसे और भी परिणाम सामने आएंगे, जिसके लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इसके पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहे हैं और युवा राज्य की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक रिकॉर्ड है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के दाखिलों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है।

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार की जनपक्षीय नीतियों के चलते, राज्य में युवाओं के विदेश जाने की प्रवृत्ति को बदल रही है। इस शुभ अवसर पर शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस उनके लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि वे शिक्षक समुदाय का दिल से सम्मान करते हैं।