Greater Noida: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक ही महीने में दूसरी बार ग्रेटर नोएडा आने वाले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 8 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा आए थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आगामी 24 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आएंगे। यह कार्यक्रम गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता खुला
जानिए पूरा कार्यक्रम
आपको बता दें कि अगले 24 दिसंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है। इसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भी ग्रेटर नोएडा आएंगे।
सीएम के स्वागत की तैयारी शुरू
इस दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) कार्यक्रम समिति का जिम्मेदारी प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में पीएचडी समेत करीब 07 हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा छात्र -छात्राओं को मेडल भी प्रदान किया जाएगा। सीएम सहित सभी अतिथियों के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दीक्षांत समारोह में पंजीकरण करने के लिए लिंक जारी किया गया है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री के आने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट कार्यक्रम है और काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है।