CM धामी का बयान..नक़ल रोकने के लिए सख़्त क़ानून बनेगा

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में तेजी के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता के साथ कर रही है। सख्त नकल विरोधी कानून के जरिए से प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि योग्य प्रतियोगियों को उनकी मेहनत का सुखद परिणाम मिलने लगा है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी: CM योगी

Pic Social media

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं, अब बाकी 6 चरणों का मतदान होना बाकी है। पहले चरण में उत्तराखंड की 5 की पांचों सीटों पर मतदान हो चुका है। इस बार कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 हो रहा है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 4 जून को देश को अगला प्रधानमंत्री मिलेगा। धामी सरकार ने दावा किया है कि हम सभी पांचों सीट पर चुनाव जीत रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: इलेक्शन ख़त्म होते ही एक्शन मोड में दिखे CM धामी