CM Dhami ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-कांग्रेस को झूठ का लेना पड़ रहा है सहारा
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) लगातार विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए एक बार फिर वह चुनावी लाभ के लिए झूठ का सहारा ले रही है। आप लोगों को उनके बहकावे में बिलकुल भी नहीं आना चाहिए। विपक्षी दल ने मेरे बारे में झूठ फैलाया कि मैं दिल्ली में एक मंदिर की नींव रखने के लिए यहां से एक पत्थर ले गया हूं।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami का कांग्रेस पर हमला, बोले- मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करने वालों को आज केदारनाथ की चिंता सता रही
आपको बता दें कि केदारनाथ (Kedarnath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रुद्रप्रयाग जिले के चोपता और चंद्रनगर में सभाओं को संबोधित करनें पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस द्वारा बीजेपी (BJP) पर ‘महिला विरोधी’ होने के लगाए आरोप पर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। साथ ही बीजेपी-नीत उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने सरकारी नौकरियों में स्थानीय महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने उज्ज्वला जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया, जिससे महिलाओं के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: सड़क सुरक्षा के लिए नियमावली बनेगी, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
20 नवंबर को है मतदान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि कांग्रेस का झूठ आपको बांटने की साजिश का ही हिस्सा है। उसकी साजिशों का शिकार मत होइएगा। सीएम धामी ने आगे कहा कि कांग्रेस नेतृत्व निमंत्रण के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुआ क्योंकि पार्टी को एक विशेष समुदाय के वोट खोने का खतरा सताता है। आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा।