Punjab News: पंजाब की महिलाओं के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने महिलाओं को 1 हजार रुपए महीने मिलने की बात पर मोहर लगा दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार की पहल..स्कूलों में पोषण को बढ़ावा देने के लिए नया मिड-डे मील मेनू जारी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 1 हजार रुपए महीना पंजाब की महिलाओं (Women) को देने की तैयारी कर चुके है, जो इस साल 2024 के खत्म होने से पहले महिलाओं के खातों (Accounts) में आ जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गारंटियों में मुफ्त बिजली भी थी, जिसे पहले ही पूरा किया जा चुका है।
आपको बता दें कि डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने जालंधर के लोगों की समस्याओं को दरबार लगाकर सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का निवारण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों के लिए उनके परिवार के दरवाजे सदैव खुले हैं।
ये भी पढ़ेः जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप उम्मीदवार की जीत का भरोसा.. पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने बड़ी बात कह दी
लोगों की सेवा करके उन्हें मिलेगी खुशी: डॉ. कौर
जालंधर में उप-चुनाव के दौरान लोगों ने जो प्यार उनके परिवार को दिया है उसे वह भूल नहीं सकते हैं। इसलिए जालंधर के लोगों के लिए तो विशेष रूप से हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे और लोगों की सेवा करके उन्हें खुशी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) लोगों की सेवा के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि न केवल आम जनता के बिजली बिलों को माफ किया गया है बल्कि लोगों से किए अन्य वायदों को भी पूरा किया गया है।
डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका समाधान किया और कुछ मसलों का समाधान करने के लिए अधिकारियों को फोन करके दिशा-निर्देश भी दिए गए।