पंजाब के खटकड़ कलां में सामूहिक उपवास के दौरान CM भगवंत मान का PM मोदी पर बड़ा हमला

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के खटकड़ कलां में सामूहिक उपवास के दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का पीएम मोदी (PM Modi) पर बड़ा हमला बोला है। पंजाब के खटकड़ कलां में आज सीएम भगवंत मान व पार्टी के कई बड़े नेता सामूहिक उपवास के लिए पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में आज 7 अप्रैल को ‘आप’ नेता व कार्यकर्ता पूरे देश में भूख हड़ताल पर रहेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab के Schools को लेकर जारी हुआ सख्त ऑर्डर..पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जिला मुख्यालयों में उपवास शुरुआत हो गई है। पंजाब (Punjab) के जिलों में बने मुख्यालयों में वॉलंटियर्स पहुंचना शुरू हो गए हैं। जहां उन्होंने सामूहिक उपवास की शुरुआत कर दी है। पंजाब के सीएम व विधायक खटकड़ कलां पहुंच कर शहीदों को नमन करने के बाद सामूहिक उपवास शुरू चुके हैं।

सीएम मान (CM Maan) ने दल बदलुओं पर तंज कसते हुए कहा कि हमें देश व पंजाब से प्यार करने वाले चाहिए। जिसने कल जाना था आज जाए। उन्होंने शेयर पढ़ते हुए कहा- भला होया लड़ नेड़ियों छुटि्टया, उम्र ना बीती सारी, लगदी नालों टुटदी चंगी, बेकदरां नाल यारी। (अच्छा हुआ साथ छूट गया, अभी सारी उम्र नहीं बीती है। अच्छा हुआ बेकदरों से दोस्ती अभी छूट गई)।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM केजरीवाल से मिलेंगे CM भगवंत मान.. लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने रखी ये शर्त

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शहीदों को नमन करने के बाद संबोधन शुरू किया और केंद्र की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर वार किया। सीएम मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इंसान नहीं, एक सोच है। वहीं, बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा भष्ट्राचारियों को पार्टी जॉइन करवाने का काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी कहते हैं, भ्रष्टाचारियों को रहने नहीं दूंगा। उनका मतलब होता है, उन्हें पार्टी जॉइन करवा दूंगा। वहीं, उन्होंने प्रदेश के युवाओं को शहीद भगत सिंह की सोच अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Pic Social Media

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और सांसद संदीप पाठ शनिवार ने पंजाब के मोगा और जालंधर में रैलियां भी की। जिसमें उन्होंने वॉलंटियर्स को अधिक से अधिक गिनती में खटकड़ कलां पहुंचने के लिए कहा है। वहीं, अनुरोध किया है कि जो वॉलंटियर्स खटकड़ कलां नहीं पहुंच सकते, वे जिला कार्यालयों में पहुंचे। हर जिले में भी ‘आप’ की तरफ से सामूहिक उपवास किया जाएगा।

ये सामूहिक उपवास ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) व अन्य ‘आप’ नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में है।

Pic Social Media