New Covid Strain: कोरोना को लेकर एक टेंशन बनी ही थी एक बार फिर से डरा देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि डेली मेल हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें दावा किया गया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने नया कोरोना वायरस (New Corona Virus) स्ट्रेन तैयार किया है। यह म्यूटेंट बेहद खतरनाक है जो चूहों को सौ प्रतिशत मारने की क्षमता रखता है। इस स्ट्रेन को GX_P2V नाम दिया गया है जो कि सीधे ब्रेन पर हमला करता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कि चाइनीज मिलिट्री से जुड़े बीजिंग (Beijing) के वैज्ञानिकों ने कोविड की तरह ही इस वायरस के क्लोन का पता लगाया है, जो पैंगोलिंस से चूहों में इंफेक्टेड पाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Ear Pain: कान में रहती है दर्द की समस्या, तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम
डेली मेल की रिपोर्ट में यह किया गया दावा
डेली मेल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि चाइनीज मिलिट्री (Chinese military) से जुड़े वैज्ञानिकों ने कोविड की ही तरह एक दूसरा वायरस बनाया है। इसका परीक्षण हुआ और पाया गया कि संक्रमित जानवर 8 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। शोधकर्ता भी इस बात से परेशान हैं कि यह वायरस कैसे इतनी तेजी से काम करता है। यह भी कहा गया है जो प्रोटीन मनुष्यों में पाया जाता है, वहीं चूहों में भी होता है। इसी से वैज्ञानिकों को आइडिया मिला कि यह वायरस मनुष्यों पर भी उतनी ही तेजी से ही असर करेगा।
चीनी वैज्ञानिकों ने नहीं किया पेपर पब्लिश
डेली मेल की रिपोर्ट यह लिखा गया है कि चाइनीज वैज्ञानिकों ने अन पब्लिश्ड पेपर में यह दावा किया है कि इस स्ट्रेन का मनुष्यों पर तेजी से असर होगा। टीम ने यह भी पाया कि संक्रमित चूहों के दिमाग और आंखों पर सबसे ज्यादा वायरल लोड मिला है। यह भी कहा गया है कि यह कोविड की तरह शरीर पर असर नहीं करता बल्कि सीधे दिमाग पर हमला करता है। इस रिपोर्ट पर लंदन स्थित इंफेक्शन डिजीज एक्सपर्ट फ्रैंकोइस बुलॉक्स ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक स्टडी है। वैज्ञानिक तौर पर यह प्वाइंटलेस है। यह देखना बाकी है यह किस तरह से काम नहीं करता है। कई विदेशी वैज्ञानिकों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।