Chhattisgarh News: पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Program) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह राज्यपाल (Governor) के आगे की टेबल खुद खिसका रहे है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः विष्णु देव साय को ही BJP ने क्यों बनाया छत्तीसगढ़ का CM?
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राजधानी रायपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह राज्यपाल के लिए टेबल खिसकाते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि पीएम मोदी बीते बुधवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे थे। यह वीडियो शपथ ग्रहण समारोह के मंच का है।
भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कर्मवीर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कैप्शन लिखा हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच सजा हुआ है और भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद है। आगे की पंक्ति में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Vishwabhushan Harichandan), पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद है।
पीएम मोदी को टेबल खिसकाते देख दौड़कर आए नेता
पीएम मोदी राज्यपाल को थोड़ा बाई तरफ खिसकने के लिए कहते हैं और फिर वह खुद राज्यपाल के आगे माइक लगी टेबल को खिसकाने लगते है। जो कि शपथ ग्रहण (Oath Taking) के लिए लगाया गया था। उन्हें ऐसा करते देख सीएम विष्णु देव साय, जेपी नड्डा और दूसरे नेता अपनी जगह से आते-आते है, और उनकी मदद करते है। राज्यपाल भी टेबल खिसकाते दिखते है।
भाजपा ने 5 साल बाद सत्ता में वापसी
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। भाजपा ने राज्य की सत्ता में वापसी करते हुए सरकार (Government) बनाई और 13 दिसंबर को राज्य में सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के दूसरे राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे जिन्होंने चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में छत्तीसगढ़ में रैली की थी। इनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शामिल थे।