Noida के इस इलाक़े में मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट..क़ीमत भी देख लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा में सस्ते फ्लैट खोज रहे हैं तो यह खास ख़बर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास घर खरीदने का आपके पास शानदार मौका है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने फ्लैट स्कीम पिछले ही महीने निकाली थी लेकिन अभी तक वह पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में आपके पास अभी भी मौका है कि आप यहां फ्लैट खरीद सकते हैं। इस योजना में कुल 462 फ्लैट का आवंटन होना है, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद कई फ्लैट्स बिके नहीं हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौड़ सिटी के व्हाइट ऑर्किड सोसायटी में हंगामा क्यों मचा है?

Pic Social media

ऐसे में डीडीए (DDA) के तर्ज पर यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) ने भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सभी फ्लैट्स बेचने का निर्णय लिया है। आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 42 लाख रुपये की कीमत पर टू-बीएचके फ्लैट खरीद कर अपना घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस योजना में आए अबतक सभी आवेदनों को फ्लैट आवंटन किया जा चुका है। इस योजना के हर फ्लैट की कीमत 42 लाख रुपये तय की गई है। इस योजना के सभी फ्लैट्स ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22डी में हैं। यह सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बिल्कुल पास में है।
इसलिए आप पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इस योजना का फायदा ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि बिक्री के लिए फ्लैट उपलब्ध रहने तक ओपन एंडेड योजना जारी रहेगी। यमुना प्राधिकरण ने 99.86 वर्गमीटर में इन सभी फ्लैट्स का निर्माण किया है।

फ्लैट खरीदने का है शानदार मौका

इस योजना में एक फ्लैट की कीमत 42.34 लाख रुपये रखी गई है, लेकिन पहली मंजिल से लेकर छह मंजिल तक फ्लैट खरीदने पर अतिरिक्त राशि देनी होगी। पहली और दूसरी मंजिल के लिए 100 रुपये प्रति वर्ग फीट, तीसरी और चौथी मंजिल के लिए 75 रुपये प्रति वर्ग फीट, पांचवीं और छठी मंजिल के लिए 50 रुपये प्रति वर्ग फीट रुपये अतिरिक्त राशि देनी होगी। इस योजना की रजिस्ट्रेशन शुल्क 4.23 लाख रुपये रखा गया है।

खरीद सकते हैं जमीन भी

इस बीच यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने कहा है कि यमुना विकास प्राधिकरण आवासीय योजना में प्लॉट आवंटन को लेकर ड्रॉ निकालेगा। आपको बता दें कि यीडा की आवासीय योजना में एक प्लॉट पर 118 दावेदार सामने आए हैं। पिछले महीने ही यीडा ने 1184 आवासीय प्लॉट योजना लॉन्च की थी। इस योजना में अब तक 1 लाख 40 हजार 731 आवेदन आ चुके हैं। इसमें एक प्लॉट पर 118 दावेदार हैं।

सबसे ज्यादा आवेदन 200 मीटर प्लॉट के लिए आए हैं। इनकी संख्या लगभग 60 हजार है। इस योजना में 120 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक की जमीन उपलब्ध है। ये प्लॉट सेक्टर-16, 17 और 20 में हैं।