Noida News: नोएडा में आवारा कुत्तों को लेकर वाद विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला Noida सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक ईकोसिटी (Supertech Ecocity) में डॉग फीडिंग को लेकर खूब विवाद हुआ।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Supertech EV1 रेजिडेंट्स-अथॉरिटी की बैठक..जल्द समाधान निकलने का वादा
उत्तर प्रदेश के नोएडा में डॉग पॉलिसी (Dog Policy) लागू होने के बाद भी कुत्तों को लेकर लगातार विवाद गहरा रहा है। सोसायटी में सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से रोकने पर आए दिन हंगामे हो रहे हैं।
2 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला
वहीं सेक्टर-137 की सुपरटेक ईकोसिटी सोसायटी (Supertech Ecocity Society) में सामने आया है। यहां देर रात आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से रोकने पर 2 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। विवाद बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझाया।
पुलिस ने बातचीत कर फैसिलिटी को दो दिन के अंदर डॉग फीडिंग पॉइंट (Dog Feeding Point) बनाने के लिए कहा है। डॉग फीडिंग कराने वालों के खिलाफ सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
डॉग फीडिंग को लेकर विवाद हुआ
गौरतलब है कि सेक्टर-120 की आरजी रेजिडेंसी सोसायटी (RG Residency Society) में भी डॉग फीडिंग को लेकर विवाद हुआ था। उसका विडियो वायरल हो रहा है। सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। इस वजह से कैंपस में सार्वजनिक जगहों पर डॉग फीडिंग का विरोध हो रहा है। सुपरटेक ईकोसिटी में रहने वाली स्वाति गुप्ता ने बताया कि देर रात वह सोसायटी के बाहर टहल रही थी।
उनके साथ सोसायटी के कुछ और लोग भी थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि ई टावर के बाहर एक युवती आवारा कुत्तों को खाना खिला रही है। युवती के साथ उनके माता-पिता भी थे। कुछ देर बाद टावर एफ के बाहर भी उन लोगों ने डॉग फीडिंग कराना शुरू कर दिया। टावर के बाहर बैठे गार्ड से उनको रोकने के लिए कहा।
डॉग फीडिंग रोकने की बात नहीं मान रहे लोग
गार्ड ने बताया कि पहले भी टावर के बाहर डॉग फीडिंग कराने से रोका गया है, लेकिन ये लोग सुनते नहीं हैं। स्वाति ने बताया कि उन्होंने युवती को टावर के बाहर सार्वजनिक जगह पर कुत्तों को खाना खिलाने से रोका। इस पर गुस्से में युवती ने उनको धक्का दे दिया।
विवाद बढ़ने पर सोसायटी के और लोग भी मौके पर पहुंच गए। सार्वजनिक जगह पर कराई जा रही डॉग फीडिंग का अन्य लोगों ने भी विरोध किया। आरोप है कि डॉग फीडिंग कराने वाली युवती और उनके साथ मौजूद परिजनों ने स्वाति के साथ बदतमीजी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
थाना प्रभारी सेक्टर-142 विनीत राना ने बताया है कि विवाद की सूचना पर देर रात सोसायटी में पुलिस गई थी। दोनों पक्षों से बातचीत कर समझाया गया है। सोसायटी की फैसिलिटी को सुरक्षित जगह पर डॉग फीडिंग पॉइंट बनाने को कहा गया है, जिससे लोगों में किसी तरह का डर न रहे।