MP Rain: भोपाल-इंदौर में बारिश से हाहाकार..देखिए वीडियो

मध्यप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MP Bhopal-Indore Rain News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल-आर्थिक राजधानी इंदौर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे शहर के चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। भोपाल में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से ही भोपाल में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है। शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब में भी पानी बढ़ गया है। वहीं इंदौर में शुक्रवार शाम से लगातार बारिश शनिवार सुबह आफत बन गई। 36 घंटे में करीब 9 से 10 इंच पानी गिरा है। शहर में सितंबर में 61 साल में कभी ऐसी बारिश नहीं हुई। रातभर से जारी बारिश से कई घरों में पानी घुस गया है। लोग घर में ही कैद हैं। महेश नगर में निचली बस्ती के घरों को खाली करा लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले सीएम शिवराज प्लॉट गिफ़्ट कर रहे हैं..!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बिहार: स्कूली बच्चों से भरी पलटी नाव,12 लापता 20 का रेस्क्यू

रात में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने रात में भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इससे सितंबर का कोटा फुल हो सकता है। पिछले 14 दिन में भोपाल में 5.27 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सितंबर की सामान्य बारिश 6.91 इंच है। कोलार रोड के इलाकों में सुबह साढ़े 6 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जबकि 8 बजे तेज बारिश होने लगी। इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। अयोध्या बायपास पर भी मूसलाधार बारिश हो रही है। करोंद, होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, सिटी, छोला, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), अशोका गार्डन समेत कई इलाकों में तेज का दौर जारी है। दोपहर 2 बजे के बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई, जो काफी देर तक जारी रही। शाम को भी बारिश हुई।
दूर होगा जलस्रोतों का सूखा
ऐसे ही बारिश हुई तो जलस्रोतों का सूखा भी दूर हो जाएगा। बड़ा तालाब, कलियासोत और केरवा डैम में पानी बढ़ने की उम्मीद है। कोलार डैम में मामूली पानी बढ़ा है। सीहोर में कल से ही बारिश जारी है। भोपाल में 1 जून से अब तक 25.71 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 35.65 इंच बारिश होनी चाहिए थी। जुलाई-अगस्त में कम बारिश होने से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 28% कम है, लेकिन सितंबर में आंकड़े में सुधार हो रहा है।

Pic Social Media

11 साल में 6 बार कोटा नहीं हो सका कोटा पूरा
भोपाल में पिछले 11 सालों में 6 बार ऐसा हुआ, जब सितंबर में बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ। सबसे ज्यादा बारिश वर्ष 2019 में हुई थी। एक महीने में ही 22 इंच से ज्यादा बारिश हो गई थी, जबकि सबसे कम बारिश वर्ष 2013 में सिर्फ 1.65 इंच हुई थी। पिछले साल 8.32 इंच पानी गिरा था, जबकि इस साल 1 से 14 सितंबर तक 5.27 इंच पानी गिर चुका है। सितंबर में कोटा पूरा होने में 1.64 इंच पानी और चाहिए।
सितंबर में बारिश का रिकॉर्ड
साल 1961 में सितंबर में सबसे ज्यादा 767.7 मिमी यानी 30.22 इंच बारिश हुई थी। इसके बाद साल 2019 में एक ही महीने में 22 इंच से ज्यादा बारिश हो गई थी, जबकि सबसे कम बारिश वर्ष 2013 में सिर्फ 1.65 इंच हुई थी।
जलस्रोतों में अभी इतना पानी

बड़ा तालाब
भोपाल में स्थित बड़ा तालाब की जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। अभी इसमें 1664.35 फीट पानी आ गया है। इसे पूरा भरने में अभी 2.45 फीट पानी की जरूरत है। पिछली बार बड़ा तालाब जुलाई में ही भर गया था। गुरुवार को तालाब में पानी की आवक हुई। शुक्रवार को भी पानी बढ़ेगा।

Pic Social Media

कोलार डैम
इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1504.46 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह 12 फीट खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। गुरुवार रात से जारी बारिश से कोलार डैम में मामूली पानी बढ़ा है।
केरवा डैम
कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1666.89 फीट पानी आ चुका है। इस मानसूनी सीजन में डैम के गेट एक बार भी नहीं खुले हैं, जबकि पिछले साल जुलाई में ही सभी गेट खुल गए थे।
कलियासोत डैम

डैम का वॉटर लेवल 1650.91 फीट है। डैम की कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी 9 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News, Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi