Rajgir News: गर्मी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राजगीर जू सफारी (Zoo Safari) और नेचर सफारी (Nature Safari) के संचालन समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि कल 24 अप्रैल 2025 से जू सफारी और नेचर सफारी का संचालन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। पर्यटकों (Tourists) को प्रवेश की सुविधा दोपहर 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी।

आपको बता दें कि राजगीर (Rajgir) का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। बिहार मौसम सेवा केंद्र (Bihar Meteorological Service Center) के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंचने की संभावना है। साथ ही, दोपहर के समय गर्मी और लू की तीव्रता भी अधिक रहने की चेतावनी दी गई है। ऐसी स्थिति में न केवल पर्यटकों बल्कि वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Patna: धड़हर पंप हाउस एवं लिंक नहर से 2716 हेक्टेयर भूमि को मिलेगी सिंचाई की सुविधा
लू से बचने के लिए दी गई सलाह
पिछले साल की तरह इस साल भी तापमान वृद्धि को देखते हुए समय में यह बदलाव किया गया है। डीएफओ राजकुमार एम और जू सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने संयुक्त आदेश जारी कर इस आशय की जानकारी दी। पर्यटकों को भ्रमण के दौरान गर्मी और लू से बचने हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की अपील भी की गई है।
ये भी पढ़ेंः Patna: पटना के आसमान में दिखा शौर्य का पराक्रम, सूर्यकिरण की कलाबाजियों ने रचा इतिहास

