Chamoli Cloudburst

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, देखिए चमोली में बादल फटने से कैसे मची तबाही?

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड
Spread the love

10 लोग लापता, सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख, राहत कार्य तेज करने के निर्देश

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिले में एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा है। बुधवार देर रात नंदानगर घाट (Nandanagar Ghat) क्षेत्र में दो स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 10 लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि 2 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। यह इस सप्ताह उत्तराखंड में बादल फटने की दूसरी बड़ी घटना है।

इन गांवों में सबसे ज्यादा तबाही

चमोली की नंदानगर तहसील के कुंतरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव इस तबाही से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और अचानक आए मलबे ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। खेत-खलिहान बर्बाद हो गए और मवेशियों के नुकसान की भी खबर है। इस आपदा के तुरंत बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेडिकल टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के चलते 6 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इस गांव में 8 लोगों के लापता होने की सूचना है। वहीं, धुर्मा गांव में भी बादल फटने की घटना हुई, जहां 5 घरों को नुकसान पहुंचा और 2 लोग लापता हैं।

सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली की घटना पर दुख जताते हुए X पर लिखा कि नंदानगर घाट क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना दुखद है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी की कुशलता की कामना करते हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एंबुलेंस और मेडिकल टीम मौके पर

राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने कहा कि तीन 108 एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीमें भी घटनास्थल पर भेज दी गई हैं, जिससे घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

Pic Social Media

मलबे में दबे लोग, रात में नहीं मिला संभलने का मौका

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अचानक आए मलबे ने लोगों के घरों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। लापता लोगों की तलाश मलबे में अब भी जारी है।

ये भी पढ़ेंः Good News: वाह राउल वाह, 16 की उम्र में पिता को दी नौकरी

मसूरी-देहरादून हाइवे बंद, चमोली में भूस्खलन से बढ़ी मुश्किलें

चमोली जिले में भारी बारिश और बादल फटने के कारण भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके चलते प्रशासन ने मसूरी-देहरादून हाइवे को बंद कर दिया है। सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने की वजह से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। फिलहाल प्रशासन द्वारा रास्ता साफ करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक हाईवे बंद रहेगा।

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि नंदानगर के कुंतरी लंगाफली में 6 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 7 लोग लापता हैं। राहत कार्यों के दौरान 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि नुकसान का वास्तविक आकलन बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही किया जा सकेगा।

Pic Social Media

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, घनसाली, शिवपुरी, देवप्रयाग, ऋषिकेश, चंबा, मसूरी और धनोल्टी में गरज और तूफान के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: 2014-2025, इन 11 सालों में पीएम मोदी ने कहां और कैसे मनाया अपना जन्मदिन?

लापता लोगों की सूची जारी

कुंतरी लगाफाली गांव से 8 लोग लापता बताए गए हैं-

  • कुंवर सिंह (42)
  • कांता देवी (38)
  • विकास और विशाल (10)
  • नरेंद्र सिंह (40)
  • जगदंबा प्रसाद (70)
  • भागा देवी (65)
  • देवेश्वरी देवी (65)

वहीं धुर्मा गांव से 2 लोग लापता हैं-

  • गुमान सिंह (75)
  • ममता देवी (38)

प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल लगातार लापता लोगों की तलाश और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।