Delhi News: दिल्ली में नशे की बढ़ती समस्या पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है।
Delhi News: दिल्ली में नशे की बढ़ती समस्या पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। अब राजधानी के सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाना अनिवार्य होगा। यह फैसला H1 श्रेणी की दवाओं के दुरुपयोग और बिना डॉक्टर (Doctor) के पर्चे के नशीली दवाओं की बिक्री को रोकने के लिए लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में युवाओं और स्कूली छात्रों में नशे के मामले बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण मेडिकल स्टोरों (Medical Stores) पर आसानी से उपलब्ध होने वाली दोहरे उपयोग वाली दवाएं हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi को मिली 34 नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिरों’ की सौगात, इलाज अब होगा पूरी तरह डिजिटल

H1 श्रेणी की दवाएं क्या हैं?
H1 श्रेणी की दवाएं वे हैं, जो बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध होती हैं। इनका उपयोग खांसी जैसी बीमारियों के इलाज के अलावा अन्य उद्देश्यों, जैसे नशे के लिए, भी किया जा सकता है। ऐसी दवाएं, जिनमें सिरप और गोलियां शामिल हैं, गली-नुक्कड़ की दुकानों पर आसानी से बिक रही हैं। खासकर युवा इन दवाओं को नशे के लिए खरीद रहे हैं। इनका उपयोग कपड़ा, रसायन और खाद्य पदार्थों में भी हो रहा है, साथ ही इंसानों और जानवरों पर गलत इस्तेमाल के मामले भी सामने आए हैं।
दिल्ली सरकार का निर्देश
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) की सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए जुलाई 2025 तक सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य करने का आदेश दिया है। ये कैमरे दवा काउंटर के पास लगाए जाएंगे ताकि लेन-देन की प्रक्रिया पर नजर रखी जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य बिना पर्चे के H1 दवाओं की बिक्री पर रोक लगाना है। यह कदम न केवल नशे की समस्या को कम करेगा, बल्कि इन दवाओं के गलत उपयोग को भी रोकेगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi: CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, बहुमंजिला बस अड्डों से खत्म होगी पार्किंग की टेंशन
क्यों जरूरी है यह कदम?
पिछले कुछ समय से दिल्ली में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, खासकर स्कूली बच्चों और युवाओं में, चिंता का विषय बनी हुई है। खुफिया रिपोर्ट्स ने मेडिकल स्टोरों पर बिना पर्चे के नशीली दवाओं की बिक्री को इसका प्रमुख कारण बताया है। सीसीटीवी कैमरे लगने से दवाओं की बिक्री में पारदर्शिता आएगी और अनियमितताओं पर लगाम लगेगी।