Bihar School Holiday Calendar 2024: बिहार में साल 2024 के लिए स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी हो गया है। कैलेंडर जारी होते ही बिहार में बवाल भी शुरु हो गया है। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) द्वारा जारी किए गए कैलेंडर में इस बार कई बदलाव किये गये हैं। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की छुट्टी को समाप्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः बिहार टीचर भर्ती पार्ट-2..परीक्षा की तारीख़ नोट कर लीजिए
ये भी पढ़ेंः बिहार में सियासी हलचल..लालू के बाद नीतीश भी दिल्ली पहुंचे
वहीं, गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों का कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इस बार यह भी तय कर दिया है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्माचारी अन्य दिनों की तरह ही स्कूल आएंगे। दिवाली (Diwali) में एक दिन और छठ में तीन दिनों की छुट्टी होगी। तीज और जिउतिया की छुट्टी को भी समाप्त कर दिया गया है। 2023 में तीज की दो और जिउतिया पर एक दिन की छुट्टी थी। ईद व बकरीद के मौके पर तीन-तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। 2023 में ईद पर एक और बकरीद की दो दिनों की छुट्टी थी। होली पर दो व दुर्गापूजा में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी।
शिक्षा विभाग ने पहली बार पहली से 12वीं कक्षा के लिए एक तरह की का कैलेंडर बनाया है। इससे पहले प्रारंभिक स्कूलों के लिए जिला छुट्टी तय करता था। वहीं, माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूल के लिए माध्यमिक निदेशालय छुट्टी का आदेश तय करता था।
15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी
विभाग ने जारी आदेश में बताया है कि गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक केवल छात्र-छात्राओं के लिए रहेगी। शिक्षक और कर्मी अन्य शैक्षणिक, प्रशासनिक कार्य करेंगे। इस दौरान शिक्षक-अभिभावक बैठकें भी होती रहेंगी। किसी जिले में खास मौके पर यदि जिला पदाधिकारी किसी प्रकार का अवकाश घोषित करना चाहें तो उन्हें मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी। किसी भी स्कूल में प्रधानाध्यापक अपने स्तर से स्कूल में अवकाश की घोषणा नहीं सकेंगे, अन्यता उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी स्कूलों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती तथा अन्य महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए गर्मी की छुट्टी में परिवर्तन किया जा सकता है, जिसका आदेश विभाग द्वारा अलग से निकाला जाएगा। गुरुवार को लंच के बाद अभिभावकों के साथ बैठक एवं बाल संसद आयोजित की जाएगी।
शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी व रविवार को क्लास
विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य के सभी उर्दू प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों/ मकतबों जहां साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा, वहां रविवार को विद्यालय खुलेंगे। साथ ही यदि कोई विद्यालय मुस्लिम बाहुल क्षेत्र में है और उर्दू विद्यालय की तरह शुक्रवार को साप्ताहिक आवकाश घोषित करना चाहते हैं तो जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर घोषित कर सकते हैं।