Noida अथॉरिटी में बंपर Vacancy..रिटायर्ड लोग ही कर सकते हैं आवेदन

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट जॉब्स नोएडा
Spread the love

Noida Vacancy News: नोएडा अथॉरिटी में बंपर वैकेंसी सेवानिवृत्त लोगों (Retired People) के लिए खुशखबरी है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) में 227 पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इस वैकेंसी (Vacancy) में रिटायर्ड लोग ही आवेदन कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट..ऐसे चेक करें बच्चे का नाम

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) सेवानिवृति लोगों को नौकरी पर रखेगा। इसके लिए 227 पदों पर नियुक्ति निकाली गई हैं। सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी प्राधिकरण में आवेदन (Application) कर सकते हैं। सेवानिवृत्त लोग एक निश्चित अवधि के लिए एग्रीमेंट (Agreement) पर रखे जाएंगे। इन पदों के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट और कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन फॉर्म नोएडा अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगा

प्राधिकरण में पिछले लंबे समय से रिक्त पदों (Vacant Posts) पर स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है। इसको लेकर अनेक बार मांग उठ चुकी है, लेकिन फिर भी यह नियुक्ति नहीं हो पा रही हैं। आवेदन के बाद आवेदन कर्ता का साक्षात्कार किया जाएगा। इसके बाद उनको नियुक्ति दी जाएगी। संबंधित आवेदन फॉर्म (Application Form) और प्रारूप नोएडा प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट (Website) से मिलेगा। इस फार्म को भरकर प्राधिकरण के कार्मिक विभाग में जमा करना होगा।

इन पदों के लिए कर सकते है आवेदन

डिप्टी कलेक्टर के लिए 1
सहायक महाप्रबंधक के लिए 1
सहायक विधि अधिकारी के लिए 1
प्राधिकरण में उप महाप्रबंधक पर के लिए 2
प्रबंधक पर के लिए 4
कार्यालय अधीक्षक के 16
सहायक के 28
वरिष्ठ वित्त और लेखाधिकारी के 4 वित्त
लेखाधिकारी के 10
लेखाकार के 10
सहायक लेखाकार के 20
तहसीलदार के 4
नायब तहसीलदार के 4
लेखपाल के 4
सुपरवाइजर कानूनगो के 6
सहायक निदेशक उद्यान के 6
ड्राफ्टमैन के 1 और निरीक्षक जनस्वास्थ्य के 17 है
उपनिदेशक उद्यान, निरीक्षक उद्यान के 16 पद हैं।
प्रबंधक सिविल के 9, सहायक प्रबंधक सिविल के 29
सहायक प्रबंधक जनस्वास्थ्य के 8
सहायक प्रबंधक विद्युत 8
प्रबंधक नियोजन के 2
सहायक प्रबंधक नियोजन के 10
विधि अधिकारी के 2

अगर आप भी अप्लाई (Apply) करना चाहते हैं तो आपको संबंधित आवेदन फार्म और प्रारुप नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगा। इस फार्म को भरकर प्राधिकरण के कार्मिक विभाग (Personnel Department) में जमा करना होगा।