Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खास खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से जनवरी महीने में निकाली गई 376 आवासीय प्लॉट के लिए अगले सप्ताह ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया की शुरुआत होगी। ऑनलाइन बोली 11 से 16 मार्च के बीच होगी। योजना में एक प्लॉट पाने के लिए 17 दावेदार मैदान में है। प्राधिकरण ने 376 आवासीय प्लॉट की योजना (Residential Plot Planning) 25 जनवरी 2024 को लॉन्च की थी। ये प्लॉट सेक्टर-41, 43, 44, 47, 48, 49, 51, 52, 53, 56, 61, 70, 71, 72 में मौजूद हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से गुरुग्राम हवा में दौड़ेगी आपकी गाड़ी..खुलने जा रहा है ये एक्सप्रेसवे
इसके साथ ही पहली बार नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greno Expressway) के आसपास के सेक्टर-92, 99, 105, 108, 122 के खाली पड़े पड़े प्लॉट शामिल किए गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि योजना में लगभग 150 नए प्लॉट भी शामिल किए गए जिनका पहली बार आवंटन किया जाएगा। बाकी प्लॉट वे हैं जो किसी कारण से सरेंडर किए जा चुके हैं या बकाया नहीं मिलने पर प्राधिकरण ने आवंटन कैंसिल कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में लगभग 6400 लोगों ने आवेदन किया था।
प्राधिकरण अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब जिन लोगों ने आवेदन किया था उनको प्लॉट पाने के लिए ऑनलाइन बोली लगानी होगी। ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया 11 से 16 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को तय रिजर्व प्राइज से ज्यााद बोली लगानी होगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्लॉट के लिए पर्याप्त आवेदन आए या नहीं, यह जल्द ही पता चल जाएगा। अब किसी को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा।
खत्म हुआ अंतिम मौका
अधिकारियों के मुताबिक इस योजना में तय समय समाप्त होने के बाद 30 ऐसे प्लॉट सामने आए जिनके लिए कोई आवेदन नहीं आया या सिर्फ एक ही आवेदन मिली है। नियमों के तहत एक प्लॉट के लिए कम से कम दो आवेदन जरूरी हैं। अधिकारियों ने बताया कि 14 प्लॉट ऐसे हैं जिनके लिए किसी ने आवेदन किया नहीं है। 16 ऐसे प्लॉट हैं जिनके लिए एक आवेदन ही आया। इन प्लॉटों को पाने के लिए आवेदन करने का फिर से मौका दिया गया। उस समय 30 में से 7 प्लॉट के लिए दो-दो आवेदन आ गए। इस माह दोबारा लोगों को खाली प्लॉट के लिए आवेदन करने को सात दिन का मौका दिया गया। यह समय-सीमा शुक्रवार को खत्म हो गई।