Punjab News: आज से शुरू हो रहे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि बोर्ड का यह अलर्ट परीक्षा से जुड़ी झूठी अफवाहें फैलाने वाले शरारती तत्वों से सावधान रहने के लिए है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः सावधान! चॉकलेट ख़ाने के बाद बच्चे का शरीर पड़ा नीला..पढ़िए दर्दनाक़ ख़बर
आपको बता दें कि सी.बी.एस.ई. अब फर्जी खबरें फैलाने और पेपर लीक (Paper Leak) होने का दावा करके बच्चों से पैसे वसूलने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी सर्कुलर में बताया गया है कि अक्सर परीक्षाओं के दौरान फर्जी सोशल हैंडल और यूट्यूब पर पेपर लोक की मनगढ़ंत खबरें आती हैं।
वे पॅरेंट्स और बच्चों से पैसे भी वसूलने की कोशिश करते हैं और बाद में पता चलता है कि पैरेंट्स के साथ ठगी हो गई। हालांकि इस बार सी.बी.एस.ई. ऐसे अराजक तत्वों की मॉनीटरिंग करेगा और आई.पी.सी. सहित आई.टी. एक्ट के तहत उन पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाएगा।