CM Nayab Singh Saini

Haryana में हैट्रिक लगाएगी बीजेपी..CM Nayab Singh Saini का बड़ा दावा

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Singh Saini का दावा BJP बनाएगी हरियाणा में तीसरी बार सरकार

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी दल अपने तैयारियों में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा (Haryana ) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) लगातार विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की आंखों के तारे राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सितारे दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) को हरियाणा के हितों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सेट करने में लगे हुए हैं। इसके लिए वह किसी भी सीमा कर जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी 10 साल में हर वर्ग के हितों के लिए काम किए हैं और इस बार के चुनाव में हमें इसी जनता जनार्दन का तीसरी बार आशीर्वाद मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा पर CM Nayab Saini का हमला..बोले ‘मुझे शर्म आती है’

बीजेपी के घोषणापत्र में जनता के सुझावों को किया जाएगा शामिल

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) पंचकूला (Panchkula) में बीजेपी (BJP) की चुनाव संकल्प पत्र कमेटी की बैठक के बाद कहा कि विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के हिसाब से काम किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी जो घोषणपत्र तैयार करेगी, उसमें आम लोगों के भी सुझावों को शामिल किया जाएगा। एक सप्ताह तक वैन हरियाणा के प्रत्येक जिले में जाएगी और 29 अगस्त को संकल्प पत्र समिति की दूसरी बैठक होगी, जिसमें जनता से मिले सुझावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और उन सभी सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। सीएम ने कहा कि बीजेपी (BJP) अनाप-शनाप घोषणाएं करने की बजाय उन घोषणाओं को अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी, जो राज्य सरकार के बजट के हिसाब से पूरी हो सकती हैं।

ये भी पढे़ंः Haryana News: गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत इन 29 सीटों पर कब होगा मतदान?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बीजेपी जो कहती है वो करती है-सीएम सैनी

मुख्यमंत्री सैनी ने एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि 15 सदस्यीय संकल्प पत्र कमेटी अलग-अलग जिलों में जाकर हर विषय पर जनता के सुझाव लेगी। साल 2019 के संकल्प पत्र में बीजेपी ने 265 कार्य करने का संकल्प लिया था, जिसे सरकार ने पूरा करने का काम भी किया है। सीएम सैनी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र खाली घोषण पत्र होता है। कांग्रेस जो कहती है, वह कभी नहीं करती है। विपक्ष घोषणाओं के नाम पर झूठ का सहारा लेता है।

कांग्रेस की खटाखट घोषणाओं को प्रदेशवासियों ने देख लिया है। 10 सालों में हमने नान स्टाप हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम किया है। बीजेपी अपने संकल्प पत्र के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास लेकर संकल्प पूरा करती है।

बीजेपी ने हरियाणा में 24 घंटे बिजली दी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की थी, लेकिन उसे पूरा कभी नहीं किया। बीजेपी सरकार ने हरियाणा में 24 घंटे बिजली दी। हर जिले को फोर लाइन सड़कों से जोड़ा। कांग्रेस के समय जो गैस सिलेंडर के लिए लाइन लगती थी, उस लाइन को हमारी बीजेपी सरकार ने समाप्त करने का काम किया है और आज सिलेंडर घर-घर पहुंच रहे हैं। गरीब परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर भाजपा ने दिए हैं।