सावधान! ग्रेटर नोएडा में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो थोड़ा संभलकर। क्योंकि बिसरख पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरप्तार किया है जो यमुना विकास प्राधिकरण की फर्जी साइट बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहा था।

pic- सोशल मीडिया

आरोपी ने यमुना प्राधिकरण से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई और उस पर आवासीय योजनाओं के लिए स्कीम निकाली। इस स्कीम के साथ ही साइड पर बुकिंग करने के लिए कई प्रकार के ड्रॉ चलाए। जिसमें लोगों को फंसा कर करोड़ों की ठगी की।

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 128 के रहने वाले मधुर सहगल को पुलिस ने यमुना विकास प्राधिकरण की नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने WWW.YERDAWASIYAYOJN.COM नाम से वेबसाइट बनाई। यह वेबसाइट यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट से मिलती जुलती है। इसके बाद यमुना विकास प्राधिकरण से मिलते जुलते कागज इस वेबसाइट पर अपलोड किए। जिसमें लोगों को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के भागीरथी सोसाइटी में सस्ते दामों पर प्लॉट देने की स्कीम चलाई। लोगों से करोड़ों की ठगी की।

आरोपी मधुर सहगल ने आवासीय योजना की स्कीम के लिए वेबसाइट बनाई और उस पर भागीरथी सोसाइटी में सस्ते प्लॉट देने का लोगों को लालच दिया। इसके साथ ही साइट पर बुक करने पर 31 हजार, 21 हजार और 15 हजार के माध्यम से लकी ड्रॉ डलवाए गये। जनता इस स्कीम के लालच में आकर प्लाटों की बुकिंग की गई और सारा पैसा यूपीआई प्लेटफार्म के माध्यम से अकाउंट में आ गया। इस तरह से आरोपी ने एक करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी की। वेबसाइट बनाकर प्लॉटों के नाम पर हुई धोखाधड़ी की शिकायत बिसरख पुलिस से की गई। जिसके बाद बिसरख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मधुर सहगल को नोएडा सेक्टर 128 जेपी विश टाउन से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके धंधे के बारे में पूछताछ में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *