हेलीकॉप्टर से घूमने के लिए मोदी परिवार में शामिल हुआ बिहार का बाहुबली!

TOP स्टोरी Trending बिहार राजनीति
Spread the love

बिहार के बाहुबली और नीतीश कुमार के पुराने दोस्त अंनत सिंह (Anant Singh) अब मोदी के परिवार में शामिल हो गए हैं। जिसकी घोसणा उन्होंने तब की जब प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की रैली मे 140 करोड़ों देशवासियों को अपना परिवार बताया। जिसके बाद सभी बीजेपी (BJP) मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया पर “मैं हूं मोदी का परिवार” लिखकर नया अभियान शुरू कर किया।
ये भी पढ़ेः पवन सिंह-तेजस्वी में बड़ी डील, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
जेल में रहकर भी अपनी पत्नी नीलम सिंह को विधायक बनाने वाले बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद है और अब उन्होंने फिर से करवट लेते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी के तरफ अपनी दोस्ती के हाथ बढ़ा दिए है।

दरअसल बिहार में रविवार को हुई जन विश्वास महारैली में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के परिवार पर सवाल उठाया था। इस दौरान लालू ने पीएम पर निजी हमले भी किए थे। लालू ने पीएम मोदी पर सवाल क्या उठाया बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया और अब अभियान छेड़ दिया है।

Pic Social Media

देखते ही देखते बीजेपी (BJP) के सभी वरीय नेताओं ने अपना X प्रोफाइल पर नाम के आगे मोदी का परिवार लिखकर चलने लगे हैं। इस बीच बिहार में पूर्व विधायक अनंत सिंह भी नरेंद्र मोदी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने अपना X बायो बदल दिया है और खुद को मोदी का परिवार बताया है।

2020 में राजद की टिकट पर उनकी पत्नी मोकामा से विधायक चुनी गई थी। लेकिन हाल ही में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन के अलग होने पर नीलम सिंह ने फ्लोर टेस्ट में राजद को झटका दे दिया था और एनडीए में आ गई थीं।

Pic Social Media

इसलिए सांसद बनाना चाहते है अनंत सिंह!

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अनंत सिंह सांसद क्यों बनना चाहते है इसका भी खुलासा किया था। तब रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि आप विधायक से सांसद क्यों बनना चाहते है तब उन्होंने ने जवाब देते हुआ कहा था कि हवाई जहाज में दिल्ली से पटना तक की यात्रा करना चाहता हूं।

Pic Social Media

अनंत सिंह (Anant Singh) ने कहा आगे कहा था कि यहां तो अपने विधानसभा क्षेत्र मोकामा गाड़ी से ही चला जाता हूं, बग्घी भी चलाता हूं। लेकिन मुझे हवाई जहाज में सफर करने का बहुत शौक है। इसलिए अगर चुनाव जीत जाऊं तो बराबर दिल्ली का सफर हवाईजहाज से करता रहूंगा।

Pic Social Media

कौन है अनंत सिंह?

अपराध की दुनिया हो या सियासत की, छोटे सरकार नाम ही काफी है। छोटे सरकार मतलब मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह।2004 में अनंत सिंह के मोकामा स्थित पर जब बिहार पुलिस की एसटीएफ छापेमारी करने गई थी, तब दोनों तरफ से घंटों गोलीबारी हुई थी। बताया जाता है कि उस वक्त अनंत सिंह अपने घर में कई समर्थकों को शरण दे रखी थी, जिनकी तलाश एसटीएफ कर रही थी। इस घटना के बाद अनंत सिंह सुर्खियों में आ गए। हर जगह उनकी चर्चा होने लगी। इस गोलीबारी एक पुलिसकर्मी समेत कुल आठ लोग मारे गए थे।

Pic Social Media

साल 2005 विधानसभा चुनाव जेडीयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़े और जीतकर विधानसभा पहुंच गए। 2010 में भी जेडीयू के टिकट पर मोकामा से विधायक चुने गए। हालांकि साल 2015 में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन होने के कारण नीतीश कुमार ने अनंत सिंह का टिकट काट दिया। अनंत सिंह निर्दलीय चुनाव में उतरे और जीत हासिल की।

बाढ़ में 16 अगस्त 2019 को पुलिस ने अनंत सिंह (Anant Singh) के पैतृक घर में छापा मारा तब घर से एक एके 47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड साथ ही मैगजीन में भरे हुए 26 जिंदा कारतूस कब्जे में लिया गया। इस केस में अनंत के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई गई थी।

अनंत सिंह (Anant Singh) करीब 3 साल से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। 10 सालों की सजा सुनाए जाने के बाद अनंत सिंह की विधायकी भी चली गई।लेकिन फिर भी अनंत सिंह ने जेल से रहते हुए अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया और उनकी पत्नी ने जीत भी दर्ज की।