बिहार के एक स्कूल में जो कुछ भी हुआ वो बेहद शर्मनाक है। पटना के बिहटा स्थित एक सरकारी स्कूल में महिला हेड मास्टर और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर दोनों टीचरों में कहासुनी शुरू हुई. मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते दोनों टीचर आपस में लड़ने लगीं.
ये भी देखें: इस फिल्म में नज़र आएंगे ‘बागेश्वर सरकार’..देखिए वीडियो
स्कूल परिसर कुश्ती का अखाड़ा बन गया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले. दोनों ने एक दूसरे को जमीन पर पटककर पीटा. इस दौरान वहां मौजूदा ग्रामीण दर्शक बने रहे.
वीडियो में हेडमास्टर और दो टीचर आपस में बुरी तरह लड़ते (Principal Teacher Fight) हुए दिख रही हैं. पहले उनके बीच बहस होती है और देखते ही देखते लात-घूंसे और चप्पल चल जाते हैं. खबर है कि ये लड़ाई क्लास की खिड़की बंद करने को लेकर शुरू हुई. पहले दो महिलाएं क्लास के अंदर भिड़ीं और कुछ देर बाद एक तीसरी महिला भी लड़ाई में शामिल हो गई. स्कूल के बाहर बने मैदान में उन्होंने एक दूसरे को जमीन पर गिराकर पीटा. इस दौरान वहां मौजूद गांववाले दर्शक बने रहे.वीडियो में जो महिलाएं दिख रही हैं उनमें स्कूल की हेडमास्टर कांति कुमारी और एक अन्य शिक्षिका अनीता कुमारी शामिल हैं.
ये भी देखें: गाड़ी पर बैठकर दुल्हन ने Reel बनाई..वीडियो वायरल
‘सरकारी नियमों का उल्लंघन’
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बिहटा मिडिल स्कूल में घटना की पुष्टि की है. साथ ही मामले की जांच के आदेश देने के साथ कार्रवाई का भी भरोसा दिया