मुख्य सचिव होंगे ट्रस्ट के अध्यक्ष, विकास आयुक्त को बनाया गया उपाध्यक्ष
पुनौरा धाम मठ के महंथ भी होंगे सदस्य
Bihar News: बिहार सरकार ने गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता सीता के जन्मस्थल पर भव्य मां जानकी मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए एक “ट्रस्ट” का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता राज्य के मुख्य सचिव करेंगे। पुनौरा धाम में अयोध्या के भव्य राम मंदिर की तर्ज पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bihar: डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार में हुई सौगातों की बारिश

ट्रस्ट का नाम “श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति” रखा गया है, जो सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में स्थापित किया गया है। यह ट्रस्ट विधि विभाग द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू होगा। राज्य के मुख्य सचिव ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे, जबकि विकास आयुक्त उपाध्यक्ष होंगे। सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ट्रस्ट के सचिव और उपविकास आयुक्त कोषाध्यक्ष होंगे।
इसके अलावा ट्रस्ट में पांच अन्य सदस्य भी होंगे जिनमें—पुनौरा धाम मठ के महंथ, पर्यटन, पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव तथा तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त शामिल होंगे। ट्रस्ट का बैंक खाता सचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा संचालित किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले रविवार (22 जून 2025) को जानकी मंदिर के अंतिम डिज़ाइन का अनावरण किया था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा था, “मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के समग्र विकास की योजना, जिसमें भव्य मंदिर एवं अन्य संरचनाओं का निर्माण शामिल है, का डिज़ाइन तैयार हो गया है, जिसे मैं आप सभी से साझा कर रहा हूं। निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु ट्रस्ट का गठन भी किया गया है।”
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में मनाया गया ‘संविधान हत्या दिवस’, उपमुख्यमंत्रियों ने कहा-आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय
मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस भव्य मंदिर का निर्माण न केवल लोगों की वर्षों पुरानी इच्छा को पूरा करेगा, बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान धार्मिक स्थल के एकीकृत विकास के तहत की गई थी। पुनौरा धाम मंदिर परिसर में कुल 17 एकड़ भूमि उपलब्ध है और इसके अतिरिक्त 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है ताकि इस स्थल को भव्य रूप में विकसित किया जा सके

