235 को मिली स्वीकृति, शेष प्रक्रिया में
Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) द्वारा हड़ताली विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को अपील अभ्यावेदन का अवसर देने की पहल का असर दिखने लगा है। विभाग की ओर से अपील दाखिल करने के लिए जारी की गई ईमेल आईडी appealdlrs@gmail.com पर अबतक 1575 कर्मियों ने अपनी सेवा में पुनर्बहाली हेतु अभ्यावेदन प्रस्तुत किया है और यह सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: “हमारा बिहार-हमारी सड़क” ऐप से ग्रामीण सड़कों को मिला नया जीवन
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 235 अपीलों को स्वीकृति भी दी जा चुकी है। साथ ही 3321 संविदा कर्मी पहले ही हड़ताल छोड़कर कार्य पर वापस लौट चुके हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक संविदा कर्मी कार्यालय अवधि में विभाग के पटना स्थित कार्यालय में सीधे आकर या निर्धारित ई-मेल पते पर ऑनलाइन माध्यम से भी अपील दाखिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार को मिली बड़ी सौगात चार नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की घोषणा
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से बर्खास्त संविदा कर्मियों को पुनः कार्य पर वापस लौटने का अवसर दिया गया है। इसके सकारात्मक परिणाम भी दिख रहे हैं। दिन प्रति दिन काम पर लौटने वाले कर्मियों की संख्या बढ़ रही है। पहले दिन विभाग ने 54 कर्मियों की वापसी कर इसकी शुरुआत की थी। इसके बाद वापस लौटने वाले कर्मियों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ रही है।

