Bihar

Bihar: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव ने ASO और LDC के कार्यों की समीक्षा की

बिहार
Spread the love

Bihar News: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना के सचिव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभाग के अधीन सभी शाखाओं के सहायक शाखा पदाधिकारियों और निम्नवर्गीय लिपिकों के कार्यों की समीक्षा की गई।
ये भी पढ़ेः Bihar News: पूर्णिया के सपनों की उड़ान…4 महीने में बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट टर्मिनल
सचिव महोदय ने सभी सहायक शाखा पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सचिवालय कार्यावली के अनुसार समय पर उपस्थित होकर अपने कार्यों को पूर्ण करें। इसके साथ ही, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को ससमय उपस्थित रहने की भी हिदायत दी गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी तथा निम्नवर्गीय लिपिक/उच्च वर्गीय लिपिक के सेवा संबंधी मामलों को 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए।

इस बैठक में अपर सचिव, अपर सचिव-सह-निदेशक, संयुक्त सचिव, उप सचिव, सहायक निदेशक और अवर सचिव भी उपस्थित थे।