Bihar

Bihar: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में गुणवत्तापूर्ण आधारभूत सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की समीक्षा बैठक

बिहार
Spread the love

कार्यप्रगति, भूमि उपलब्धता और आवंटित राशि पर चर्चा, योजनाओं के शीघ्र निष्पादन के लिए दिए गए निर्देश

Bihar News: विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के सभी सहायक निदेशकों से विभिन्न इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गई।

ये भी पढ़ेः Bihar News: बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर शपथ

इस दौरान उपस्कर, लैंग्वेज लैब, कंसल्टेंसी, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, खेल के मैदान, विदेशी भाषा की कक्षाएँ, वाई-फाई, छात्रावास, बाउंड्री वॉल आदि की वस्तुस्थिति पर चर्चा की गई। इसके अलावा निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की गई:

  • सहायक निदेशकों को आवंटित संस्थानवार योजनाओं की प्राथमिकता सूची की स्थिति।
  • विभिन्न संस्थानों को उपलब्ध कराई गई राशि के व्यय की स्थिति।
  • बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी/विभाग अंतर्गत संस्थानों को उपलब्ध कराई गई राशि का डीसी बिल समर्पित करने की स्थिति।

बैठक में यह भी बताया गया कि जिन संस्थानों में कार्यों पर होने वाला व्यय प्रतिशत कम है, उन्हें कार्यों के निष्पादन में तेजी लाकर इन्हें शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता है। इसके अलावा विद्यार्थियों और फैकल्टी के बायोमेट्रिक अटेंडेंस, इंटर्नशिप प्रोग्राम, सोसायटी रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम आदि पर भी चर्चा की गई।

ये भी पढ़ेः Bihar: मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना..BPSC में चमके बिहार के 23 सितारे

बैठक में विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा, अपर सचिव अहमद महमूद, संयुक्त सचिव गजेन्द्र मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकुर, सोनी कुमारी आदि भी उपस्थित थे।