Bihar News: बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान(बीआईसीए), हाजीपुर में रविवार को पोक्सो एक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के न्यायालयों के विशेष लोक अभियोजकों को नए आपराधिक कानून, पोक्सो एक्ट, ई-साक्ष्य और ई-अभियोजन के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में बीआईसीए, हाजीपुर के सामान्य परिषद् के प्रशिक्षण कैलेंडर में इस कोर्स को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: फैशन के छात्रों ने जाना बिहार की पारंपरिक कला का महत्व

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विशेष लोक अभियोजकों को नए आपराधिक कानून और पोक्सो एक्ट की जानकारी देना है, जिससे वे अपने काम को और प्रभावी ढंग से कर सकें। गौरतलब है कि 1 जुलाई 2024 से राज्य में तीन नए आपराधिक कानून लागू है। इससे आम जनता को जल्दी न्याय मिल रहा है। कार्यक्रम में ई० जितेंद्र कुमार, निदेशक, बीआईसीए, हाजीपुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें: Patna: मृत्युंजय कुमार झा को बड़ी जिम्मेदारी, बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष बने

