Bihar

Bihar News: CM Nitish की प्रगति यात्रा के आखिरी चरण का पूरा शेड्यूल देखिए

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के 5वें चरण का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों अपनी ‘प्रगति यात्रा’ (Pragati Yatra) पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर विकास कार्यों (Development Works) का निरीक्षण कर रहे हैं। अब, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के 5वें चरण का शेड्यूल (Schedule) भी जारी कर दिया गया है। इस चरण की यात्रा 5 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलेगी, जिसमें सीएम नीतीश कुमार कुल 13 जिलों का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ेः Bihar में कृषि फीडर सोलराइजेशन योजना को किसानों ने सराहा, बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Pic Social Media

नए शेड्यूल के अनुसार दौरे का कार्यक्रम

पांचवें चरण के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) 5 फरवरी को मुंगेर पहुंचेंगे। इसके बाद, 6 फरवरी को वे लखीसराय और शेखपुरा का दौरा करेंगे। 7 फरवरी को वे जमुई जाएंगे। 10 फरवरी को प्रगति यात्रा नवादा पहुंचेगी, वहीं 11 फरवरी को वे औरंगाबाद जाएंगे। 13 फरवरी को वे गया, 14 फरवरी को जहानाबाद और अरवल, और 15 फरवरी को बक्सर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद, 16 फरवरी को वे भोजपुर, 18 फरवरी को कैमूर, 19 फरवरी को रोहतास और 20 फरवरी को नालंदा का दौरा करेंगे। प्रगति यात्रा के 5वें चरण का समापन 21 फरवरी को पटना में होगा।