Bihar

Bihar News: 24 अप्रैल को मधुबनी आ रहे PM मोदी, CM नीतीश ने मंत्री ललन सिंह के घर जाकर लिया अपडेट

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचानक केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पहुंचे।

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अचानक केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Minister Lallan Singh) के पटना स्थित आवास पहुंचे। वे अपने काफिले के साथ ललन सिंह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। सीएम नीतीश का यह अचानक दौरा अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। यह मुलाकात ऐसे टाइम में हुई है जब इसी सप्ताह पीएम मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार और मंत्री ललन सिंह की यह बैठक राजनीतिक दृष्टिकोण (Political Viewpoints) से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

मंत्री ललन सिंह पर खास जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने बिहार आ रहे हैं। केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री ललन सिंह (Minister Lallan Singh) के विभाग से यह कार्यक्रम सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, ऐसे में इसकी सफलता की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। मंत्री ललन सिंह इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे मधुबनी सहित आसपास के लगभग 10 जिलों में लगातार सक्रिय हैं, जिससे रैली में रिकॉर्ड स्तर की भीड़ जुटाई जा सके और पीएम मोदी के दौरे को पूरी तरह सफल बनाया जा सके।

सीएम नीतीश ने जाना तैयारियों का अपडेट

सूत्रों के मुताबिक मंत्री ललन सिंह (Minister Lallan Singh) से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की हुई यह मुलाकात बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को सफल बनाने को लेकर ही हुई है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को चुनावी शंखनाद के रूप में भी माना जा रहा है। मधुबनी की सभा से बिहार NDA की एकजुटता दिखाने के लिए मंच पर सभी दलों के शीर्ष नेताओं के मौजूदगी के साथ ही रैली में भारी भीड़ जुटाकर ताकत का अहसास कराना भी अहम है। माना जा रहा है कि सीएम नीतीश और मंत्री ललन सिंह के बीच इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है।

बिहारवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने मधुबनी दौरे के दौरान बिहार को कई बड़ी सौगातें देंगे। इस दौरान वे ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने के साथ-साथ कई विकास योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा भी इस मौके पर की जाएगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के ऐलान के बाद सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही, सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात के रूप में वंदे मेट्रो (Rapid Rail) सेवा मिलने जा रही है। जयनगर से पटना के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल को भी पीएम नरेंद्र मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे राज्य में तेज़ और आधुनिक रेल यात्रा का नया दौर शुरू होगा।