Bihar News

Bihar News: सीएम नीतीश का बिहार के पेंशनधारियों को तोहफा, ट्रांसफर किए 1227 करोड़ रुपए, मुफ्त इलाज़ भी मिलेगा

TOP स्टोरी बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी है।

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के 1.11 करोड़ पेंशनधारियों (Pensioners) के खातों में 1227 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। खास बात यह है कि पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर 1100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन दी गई है। हाल ही में सरकार ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया था। इस फैसले का लाभ आज राज्य के जरूरतमंद लोगों को सीधे तौर पर मिला है। पढ़िए पूरी खबर…

पेंशनधारियों से ऑनलाइन जुड़े सीएम नीतीश

इस अवसर पर पटना (Patna) में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से पेंशन लाभार्थियों से बातचीत की। जानकारी के अनुसार, सभी 38 जिलों के मुख्यालयों, 534 प्रखंड मुख्यालयों, 8053 पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। करीब 60 लाख लाभार्थी ऑनलाइन सीएम नीतीश से जुड़े।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार को मिला एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड 2025

सीएम नीतीश का संबोधन

पेंशन राशि ट्रांसफर करने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने संबोधन में कहा, ‘2005 से पहले कुछ नहीं था। जब से हमारी सरकार बनी, हमने लोगों के लिए अच्छा काम करने का संकल्प लिया। आज देखिए कितना काम हो रहा है।’ इस दौरान उन्होंने कई लाभार्थियों से बातचीत भी की और उनकी समस्याएं सुनीं।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: डेयरी स्थापित करने के लिए 75 फीसदी तक अनुदान दे रही सरकार

पेंशन के साथ फ्री इलाज की सुविधा

पेंशन के अलावा अब लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ भी मिलेगा। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनधारियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें मुफ्त और उचित इलाज मिल सके। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश ने लिखा, ‘हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ और सुखी रहें। इसी उद्देश्य से पेंशनधारियों को इलाज की सुविधा और आयुष्मान कार्ड देने का निर्णय लिया गया है।’