Bihar

Bihar News: राजगीर में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

बिहार
Spread the love

Bihar News: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, राजगीर में विभागीय निर्देश के आलोक में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का नेतृत्व नालंदा जिले के असिस्टेंट कलेक्टर तुषार कुमार द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के आवासित छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी गई और उनकी तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ेः Bihar के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता और सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता: Nitish Mishra
इस दौरान, तुषार कुमार ने छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक जरूरतों और करियर संबंधी जिज्ञासाओं को सुना एवं समाधान सुझाए। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा और विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

सत्र के उपरांत, उन्होंने विद्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति एवं संस्थान के संसाधनों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं एवं पठन-पाठन के माहौल की प्रशंसा की।

उन्होंने विद्यालय प्रशासन को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बरकरार रखने एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को दी बधाई

इस काउंसलिंग सत्र से छात्राओं को अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर एक स्पष्ट दृष्टि मिली और उन्होंने इसे अत्यंत उपयोगी बताया। विद्यालय प्रबंधन एवं छात्राओं ने इस पहल के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग और जिला प्रशासन, नालंदा का आभार व्यक्त किया।