Bihar

Bihar News: ब्रिटेन की तर्ज पर विकसित होंगी बिहार सड़कें..नीतीश कैबिनेट ने लिया फैसला

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar सरकार ने ग्रामीण सड़कों की निगरानी के लिए AI तकनीक का होगा इस्तेमाल

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रदेशभर में अपनी ‘प्रगति यात्रा’ (Pragati Yatra) पर निकले हुए हैं। इस यात्रा के दौरान वह अलग-अलग जिलों में करोड़ों रुपये की योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। वहीं नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें बिहार के गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाने का बड़ा कदम उठा रहे हैं। बता दें कि बिहार की सड़कें ब्रिटेन की तर्ज पर विकसित होंगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Bihar News: राजगीर में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

Pic Social Media

बता दें कि बिहार की सड़कें ब्रिटेन (Britain) की तर्ज पर विकसित होंगी। इसके अनुसार 25 हजार किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण की डीपीआर तैयार हो चुकी है, और अब ग्रामीण कार्य विभाग ने 20 जिलों की सड़कों के निर्माण की मंजूरी लोक वित्त समिति से प्राप्त कर ली है। बाकी जिलों की मंजूरी जल्द ही मिल जाएगी।

25 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडरों की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन सड़कों का निर्माण अगले एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि करीब 25 हजार किलोमीटर सड़कों में से लगभग 13 हजार सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वे मरम्मत की अवधि से बाहर हो चुकी हैं। इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ेः Bihar: बांका में बिहार का पहला स्मार्ट विलेज..CM नीतीश ने दी 362 करोड़ की सौगात

सड़कों की निगरानी के लिए AI तकनीक का होगा इस्तेमाल

इसके साथ ही, बिहार सरकार (Bihar Government) ने ग्रामीण सड़कों की निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है। इस तकनीक की मदद से सड़कों की हालत पर लगातार नजर रखी जाएगी, जिससे सड़क टूटने या क्षतिग्रस्त होने के पहले ही सरकार को जानकारी मिल सके और मरम्मत कार्य समय रहते शुरू किया जा सके। वैशाली जिले में इस तकनीक का पायलट प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक लागू किया गया था, और अब इसे राज्यभर में लागू करने की योजना बन रही है।