Bihar News

Bihar News: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा गिफ्ट, 125 यूनिट तक बिजली फ्री

TOP स्टोरी Trending बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले जनता को बड़ा तोहफा दिया है।

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले जनता को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली (Free Electricity) देने की घोषणा की है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, यानी इसका लाभ जुलाई महीने के बिजली बिल में ही मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा। पढ़िए पूरी खबर…

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘हम शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब तय किया गया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली बिलकुल मुफ्त मिलेगी। इससे 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ होगा।’

ये भी पढ़ेंः Bihar News: वन महोत्सव में 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

Pic Social Media

हर घर तक पहुंचेगी सौर ऊर्जा

नीतीश सरकार (Nitish Government) ने यह भी घोषणा की है कि अगले तीन वर्षों के भीतर इन उपभोक्ताओं की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, जबकि अन्य परिवारों को भी आवश्यक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

राज्य सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा का उत्पादन करना है। इससे न सिर्फ बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी राज्य की भूमिका मजबूत होगी।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: उद्योग में नई इबारत लिखेगा बिहार, औद्योगिक हब बनाने की तैयारी

बिजली राहत से बदलेगा चुनावी समीकरण?

विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह योजना राजनीतिक तौर पर भी महत्वपूर्ण हो सकती है। बिहार में अभी भी बड़ी संख्या में लोग बिजली (Electricity) खर्च को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों को सीधा राहत देगी।