Bihar News: आज, 27 जनवरी 2025 को सूचना भवन के भव्य कक्ष में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की गीत नाट्य शाखा के दिवंगत कलाकार स्व. सीमा वर्मा को विभाग द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ये भी पढ़ेः Bihar News: CM नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर किया ध्वजारोहण
उल्लेखनीय है कि सीमा वर्मा 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभाग आ रही थीं। इस दौरान रास्ते में एक सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उन्हें आईजीआईएमएस (IGIMS) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि 25 और 26 जनवरी को विभागीय कार्यालय में राजकीय अवकाश था, जिसके कारण कार्यालय बंद रहा। ऐसे में, 27 जनवरी को कार्यालय खुलने पर विभाग ने शोक सभा आयोजित की और स्व. सीमा वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पूरी सभा ने दो मिनट का मौन रखा।

