मुख्यमंत्री ने मोनिका कुमारी की उपलब्धि पर दी बधाई
Bihar News: बिहार के भागलपुर की रहने वाली खो-खो खिलाड़ी मोनिका कुमारी (Monika Kumari) ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। मोनिका कुमारी भारतीय खो-खो टीम की सदस्य हैं। बता दें कि जनवरी 2025 में दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब जीता था।
ये भी पढ़ेः Bihar खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान पर 2 दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन

सीएम नीतीश कुमार ने मोनिका की इस शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे बिहार और देश के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, ‘मोबाइल, लैपटॉप और अन्य क्षेत्रों में सफलता पाने के बाद अब बिहार के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं। मोनिका की इस उपलब्धि से न केवल बिहार का नाम रोशन हुआ है, बल्कि यह बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।’

सीएम नीतीश कुमार ने मोनिका को खेल क्षेत्र में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार कृषि ऐप विकास करने के लिए मिला सम्मान

बिहार की बेटी ने बढ़ाया मान
भागलपुर की इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और दमदार प्रदर्शन से भारतीय खो-खो टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मोनिका की इस सफलता से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश का मान बढ़ा है, और यह अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन चुका है।

