Bihar

Bihar: IAS 2023 बैच के 10 अधिकारियों ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में प्राप्त किया प्रशिक्षण

बिहार
Spread the love

Bihar News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (2023 बैच) के दस परीक्ष्यमान पदाधिकारियों ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में विभाग से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव डॉ0 एन0 सरवण कुमार ने सभी परीक्ष्यमान पदाधिकारियों को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओ, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ये भी पढ़ेः Patna: माफ़ियाराज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: विजय कुमार सिन्हा

उन्होने बताया कि विभाग द्वारा पीडीएस परख मोबाईल ऐपलिकेशन का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे अधिकारियों को वास्तविक समय में उचित मूल्य की दुकानों की निरीक्षण करने और रिपोर्ट अपलोड करने में सुविधा प्राप्त हुई है। इसके प्रयोग से बिहार में सार्वजानिक वितरण प्रणाली की निगरानी एवं निरीक्षण प्रक्रिया में सुधार हुआ है, जिससे खाद्यन्न वितरण में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हुई है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री सृष्टि प्रिया में परीक्ष्यमान पदाधिकारियों को विभाग की संरचना कार्यक्रमों यथा अधिप्रप्ति, राशन कार्ड निर्माण की प्रक्रिया, e-KYC उपभोक्ता संरक्षण के कार्यो एवं बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के कार्यकलापों इत्यादी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा (2023 बैच) के परीक्ष्यमान पदाधिकारियों ने बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम(ठैथ्ब्) के फुलवारीशरीफ (पटना) के TDPS (Targeted Public Distribution System) के गोदाम का निरीक्षण कर खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम (BSFC) के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

ये भी पढ़ेः Patna: आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर: DGP Vinay Kumar

प्रशिक्षण कायक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव डॉ0 एन0 सरवण कुमार, विशेष सचिव मो0 नैय्यर इकबाल, संयुक्त सचिव रवीन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी बिनोद कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सृष्टि प्रिया एवं बिहार राज्य खाद्य असैनिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक(प्रशासन) अमरेश कुमार अमर, महाप्रबंधक (अधिप्राप्ति) मृत्युंजय कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।