Terror attack in Russia: रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रूस की राजधानी मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में अब तक 60 लोगों मारे जा चुके हैं। इस आतंकी हमले (Terrorist Attacks) की जिम्मेदारी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने ली है। बताया जा रहा है कि कन्सर्ट हॉल (Concert Hall) में चार-पांच आतंकी घुसे थे। उनके हाथों में ऑटोमेटिक कलाश्निकोव राइफलें (Automatic Kalashnikov Rifles) थीं। रूसी जांच एजेंसी ने राइफल और उससे चलाई गई गोलियों की तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़ेंः GST को लेकर बड़ी ख़बर..आप भी पढ़ लीजिए
मॉस्को के मशहूर कन्सर्ट हॉल क्रोकस सिटी में 22 मार्च को हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, और तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 60 लोग की जान चली गई और 145 लोग घायल हो गए हैं। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चार-पांच आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं।
कलश राइफल से बरसाई गोलियां
आतंकियों ने कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल (Kalashnikov Assault Rifle) से गोलियां बरसाई। इस राइफल को रूसी भाषा में कलश भी कहते हैं। इसे सोवियत काल में 1974 में पहली बार तैयार किया गया था, जो एके-74 के रूप में भी चर्चित है।
हमले के बाद मौके पर पहुंची जांच टीम ने कई मैगजीन, जैकेट और इस्तेमाल किए गए गोलियों के खोल इकट्ठा किए। इसके साथ ही आतंकियों द्वारा छोड़े गए हथियारों को बरामद किया है और जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करवाएंगे PM मोदी! जेलेंस्की-पुतिन ने देश आने का दिया न्योता
इस्लामिक स्टेट ने किया यह दावा
हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही इस्लामिक स्टेट ने अपने कथित टेलीग्राम चैनल से दावा किया है कि हमले को अंजाम देकर उसके आतंकी ठिकाने पर वापस लौट गए हैं। लेकिन, कुछ स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिस लोगो के साथ आतंकी संगठन ने दावा जारी किया है, वो फर्जी भी हो सकता है। इस दावे की फिलहाल किसी स्थानीय एजेंसी द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि कन्सर्ट हॉल मॉस्को में काफी मशहूर है, और बीते दिन यहां कमोबेश 6200 लोग मौजूद थे।
बुलेट प्रूफ जैकेट में थे आतंकी
हमला करने आए आतंकियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहना था और उनके पास विस्फोटक भी थे। गोलीबारी करने के बाद आतंकियों ने हॉल में विस्फोटक से भी कई हमले किए। इससे हॉल में आग लग गई। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि हमला कितना खतरनाक था। विस्फोटक हमले में कहा जा रहा है कि हॉल के भीतर भारी नुकसान हुआ है।