Noida में अपने बैंक से 28 करोड़ ठगने वाले बैंक मैनेजर को लेकर बड़ा ख़ुलासा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में अपने ही बैंक से 28 करोड़ ठगने वाले बैंक मैनेजर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि नोए़डा में स्थित एक बैंक मैनेजर नोएडा कमिश्नरी पुलिस (Noida Commissionerate Police) के लिए पहेली बन गया है। नोएडा के सेक्टर-22 में स्थित साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) का सहायक मैनेजर राहुल शर्मा (Assistant Manager Rahul Sharma) अपने ही बैंक के 28 करोड़, 7 लाख रूपए डकारने के बाद तीन महीने से गायब है। नोएडा पुलिस गयाब बैंक मैनेजर को तलाश करने का केवल दावा कर रही है। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बैंक मैनेजर (Bank Manager) के कुछ जानकारों के बैंक खातों में चार करोड़ रूपए फ्रीज कराए हैं, लेकिन नोएडा के इस नटवरलाल बैंक मैनेजर का कहीं जानकारी नहीं मिल पा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Holi Special Trains: होली पर घर जाने वाले स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए

Pic Social Media

दिसंबर में सामने आया था मामला

बता दें कि साल 2023 के दिसंबर में नोएडा के सेक्टर-24 थाने में नोएडा स्थित साउथ इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रैनजीत आर नारायण ने एक FIR लिखवाई थी। FIR में यह आरोप लगाया गया है कि नोएडा के सेक्टर-22 में स्थित साउथ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा ने अपने ही बैंक से निकालकर 28 करोड़ 7 लाख रूपये अपनी पत्नी भूमिका शर्मा तथा अपनी मां सीमाा शर्मा के खातों में ट्रांसफर करके ठगी की है। नोएडा शहर में हुई इस बड़ी ठगी को हुए करीब तीन महीने बीत गए हैं। अब तक नोएडा पुलिस बैंक मैनेजर राहुल शर्मा की तलाश नहीं कर पाई है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस अभी भी यह कह रही है कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा की रात दिन तलाश जारी है।

4 करोड़ रूपए हुए फ्रीज

बैंक से 28 करोड रूपए का घोटाला करने वाले बैंक मैनेजर राहुल शर्मा मूलरूप से हरियाणा के रोहतक जिले के है। बैंक में हुई ठगी की FIR दर्ज होने तक राहुल शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-27 में रहता था। शनिवार को नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि राहुल शर्मा ने जिन बैंक खातों में अपने बैंक की रकम ट्रांसफर की थी उनमें से आधा दर्जन खातों में जमा 4 करोड़ रूपए को पुलिस ने बैंक के खातों में ही फ्रीज कर दिया है। नोएडा का यह नटरवरलाल बैंक मैनेजर नोएडा पुलिस के लिए अभी तक एक पहेली बना हुआ है। क्या बैंक मैनेजर राहुल शर्मा पकड़ा जाएगा या वह देश छोडक़र भाग जाएगा? इस प्रश्न का जवाब अभी तक नोएडा पुलिस के पास नहीं है।