Punjab सरकार ने जिला परिषदों और पंचायत समितियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है।
Punjab News: पंजाब सरकार ने जिला परिषदों और पंचायत समितियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने ऐलान किया है कि इन कर्मचारियों की पेंशन (Pension) अब हर महीने की 10 तारीख से पहले सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से 3 हजार से ज्यादा पेंशनभोगियों को समय पर पेंशन मिलने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
बकाया राशि का भुगतान चार किश्तों में
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने जिला परिषद और पंचायत समिति के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लंबित बकाया को चार किश्तों में शीघ्र जारी करने की मंजूरी दी है। यह भुगतान सरकारी कर्मचारियों के लिए पहले से निर्धारित नीतिगत ढांचे के अनुसार किया जाएगा। इस प्रक्रिया से विभागों में वित्तीय मामलों में समानता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी, जिससे पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
14 हजार करोड़ रुपये के बकाये को मंजूरी
पंजाब मंत्रिमंडल (Punjab Cabinet) ने फरवरी 2025 में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 14 हजार करोड़ रुपये के बकाये को मंजूरी दी थी। इस राशि में 1 जनवरी, 2016 से 30 जून, 2022 तक का संशोधित वेतन, पेंशन, अवकाश नकदीकरण और 1 जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2024 तक का महंगाई भत्ता शामिल है। यह राशि विभिन्न चरणों में वितरित की जा रही है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आवश्यक वित्तीय सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार ने बदली स्वास्थ्य सेवा की दिशा, लॉन्च किया देश का पहला कैंसर स्क्रीनिंग AI यंत्र
उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के सचिव अजीत बालाजी जोशी और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय लिए। बैठक में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग से संबंधित अन्य वित्तीय मामलों पर भी चर्चा हुई, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए गए।