Noida News: एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) जेवर से गाजियाबाद (Ghaziabad) तक के लिए नमो भारत और मेट्रो को जोड़ने के लिए 22 स्टेशन बनेंगे। इसी ट्रैक पर मेट्रो और नमो भारत (Namo Bharat) दोनों दौड़ेगी। यमुना प्राधिकरण के अनुसार डीपीआर और फिजीबिलिटी रिपोर्ट में 4.58 करोड़ रुपये का खर्च आया है। आपको बता दें कि गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल (Rapid Rail) रूट पर अभी 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। इन्हें भविष्य में 35 स्टेशन तक बढ़ाया जा सकेता है। नमो भारत और मेट्रो में 6 बोगी होंगी। इसका निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य 2031 रखा गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः Delhi के पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन पर मचा हड़कंप..VIDEO देख कांप जाएगी रूह
18 स्टेशन पहले चरण में बनकर होगें तैयार
नोएडा में बन रहे एयरपोर्ट को गाजियाबाद से कनेक्ट करने के लिए पहले चरण में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-6 तक 39.39 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस पर 18 स्टेशन बनेंगे, जिनमें से 7 नमो भारत और 11 मेट्रो ट्रेन के स्टेशन होंगे। यह पूरा ट्रैक एलिवेटेड होगा। इस ट्रैक पर फास्ट नमो भारत 114 किलोमीटर प्रतिघंटा और सामान्य नमो भारत 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी। मेट्रो ट्रेन की गति 46 किलोमीटर प्रतिघंटा के आस पास रहेगी। पहले चरण के निर्माण में 13055.10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें।
दूसरे चरण में बनेंगे 4 नमो भारत के स्टेशन
बात करें दूसरे चरण की तो दूसरे चरण में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-6 से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत के 4 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी लंबाई 32.90 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 6988.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सेक्टर-21 में फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक 14.6 किमी का अलग ट्रैक तैयार कर लाइट रेल ट्रांसजिट (एलआरटी) चलाई जाएगी। वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से नोएडा एयरपोर्ट के लिए भी नमो भारत ट्रेन चलनी है। नमो भारत टेर्न का मुख्य जंक्शन सराय काले खां है। सराय काले खां सिद्धार्थ विहार से कनेक्ट है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad रूट पर भारी जाम..घर से निकलने से पहले जल्दी से खबर पढ़ लीजिए
नमो भारत के लिए यह होंगे स्टेशन
गाजियाबाद साउथ
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-12
मलकपुर
अल्फा-1
ईकोटेक-6
दनकौर
यीडा सेक्टर-18
यीडा सेक्टर-21
जेवर एयरपोर्ट
मेट्रो के लिए यह होंगे स्टेशन
सिद्धार्थ विहार (गाजियाबाद)
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16 सी
ईकोटेक-12
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-3
ग्रेनो वेस्ट-10
नालेज पार्क-5
पुलिस लाइन सूरजपुर
ईकोटेक-2
नालेज पार्क-3
ओमेगा-दो